एससी/एसटी आरक्षण में सुप्रीम कोर्ट वर्गीकरण आदेश के विरोध में राष्ट्रव्यापी भारत बंद के तहत उदयपुर बन्द

24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर 21 अगस्त ।अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति(SC/ST) के संवेधानिक आरक्षण में माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा पारित आदेश में वर्गीकरण करने के निर्णय और क्रिमिलियर लागू करने के सुझाव को लेकर 21 अगस्त 2024 को राष्ट्रव्यापी भारत बन्द के आह्वान पर संविधान बचाओ संघर्ष समिति राजस्थान उदयपुर के नेतृत्व में भीम आर्मी एवं तमाम एससी/एसटी समाज/ संगठनों द्वारा संयुक्त रूप से शांतिपूर्ण सफल उदयपुर बन्द किया गया तथा रैली कर सभी आंदोलनकारी कलेक्ट्रेट पहुंच जबर्दस्त नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया और अतिरिक्त जिला कलक्टर राजीव द्विवेदी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
संविधान बचाओ संघर्ष समिति राजस्थान,उदयपुर के संयोजक एडवोकेट पीआर सालवी ने ज्ञापन में बताया कि विगत 1 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली सात न्यायाधीशो की संवेधानिक बेंच द्वारा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के आरक्षण का वर्गीकरण करने के निर्णय को लेकर आज भारत बन्द के आह्वान के तहत उदयपुर बन्द रखा गया।
सालवी ने ज्ञापन में उक्त संविधान बैंच के निर्णय को संसद में विधेयक पारित कर उक्त निर्णय को निष्प्रभावी करने,जातिगत जनगणना करने,लेटरल एंट्री के द्वारा भर्ती बन्द करने,जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण देने,प्राइवेट सेक्टर में आरक्षण लागू करने,उच्चतम और उच्च न्यायालय में आरक्षित सीटों पर न्यायाधीशो की भर्ती करने,आरक्षण को संविधान की 9वी अनुसूची में डालने,क्रिमिलियर लागू नही करने,बैकलॉग सीट को पूरा करने ,कॉलेजियम सिस्टम बन्द करने सहित 11 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौपा।
प्रदर्शनकारियो को सम्बोधित करते हुए डॉ. अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष बाबूलाल घावरी ने कहा कि वर्तमान केन्द्र और राज्य की भाजपा सरकार दलित आदिवासी विरोधी है जिसके कार्यकाल में दलितों और आदिवासियों का दमन हो रहा है।
आदिवासी नेता सुखसम्पत बागड़ी मीणा ने उदयपुर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन स्थानीय भाजपा के नेताओ के इशारे पर काम कर रहे हैं इसलिए दलित आदिवासियों पर जुल्म अत्याचार,बलात्कार,हत्याएं आम हो गई हैं।
आदिवासी क्रांति मंच के एडवोकेट बाबूलाल कलासुआ, गणेशलाल रायकवाल, कुन्दन खोखावत, लाला मेघवाल, अनिल पणोर,रोशन मेघवाल,शंकरलाल चौधरी, एडवोकेट अरुण व्यास,एडवोकेट मन्नालाल डांगी, एडवोकेट जगदीश चंद्र पाल, एन एल सालवी,डीएस पालीवाल,कमल तंवर,ओमप्रकाश मेघवाल, मोहनलाल सालवी, राधाकिशन सालवी, मदन मेघवाल,हीरालाल पारगी, सुरेश मीणा,जगदीश खोखर ,एड.दिनेश सालवी सरपंच उदयलाल कटारा सहित कई वक्ताओं ने सम्बोधित किया इस दौरान भीम आर्मी,डॉ. अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी, आदिवासी क्रांति मंच, एससी/एसटी अधिवक्ता संघ,अखिल भारतीय आदिवासी महासभा राष्ट्रीय अत्याचार निवारण फोर्स,जनवादी नोजवान सभा,माकपा(माले),बसपा, पीयूसीएल,अजाक सहित समस्त एससी/एसटी समाज संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
उदयपुर बन्द में सहयोग और समर्थन देने पर व्यापारिक संगठनों/संस्थाओं, बार एसोसिएशन उदयपुर सहित तमाम संगठनों व शहर वासियों का आभार व्यक्त किया।
अस्पताल/मेडिकल/एम्बुलेंस/फायर ब्रिगेड सहित आवश्यक सेवाओं को बन्द से मुक्त रखा गया है।
सालवी ने कहा कि आरक्षण में वर्गीकरण करने से समाज को कमजोर करने की दिशा में बहुत बड़ा षडयंत्र है जिसे बहुजन-आदिवासी समाज कभी बर्दाश्त नही करेगा।
इससे पूर्व सर्व SC/ST समाज/संगठन प्रातः 10.00 बजे डॉ. अम्बेडकर सर्कल (कोर्ट चौराहा)उदयपुर पर एकत्रित हुए और बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की स्टेच्यू पर माल्यार्पण कर जयकारे लगाये।


Discover more from 24 News Update

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By desk 24newsupdate

Watch 24 News Update and stay tuned for all the breaking news in Hindi ! 24 News Update is Rajasthan's leading Hindi News Channel. 24 News Update channel covers latest news in Politics, Entertainment, Bollywood, business and sports. 24 न्यूज अपडेट राजस्थान का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्‍यूज चैनल है । 24 न्यूज अपडेट चैनल राजनीति, मनोरंजन, बॉलीवुड, व्यापार और खेल में नवीनतम समाचारों को शामिल करता है। 24 न्यूज अपडेट राजस्थान की लाइव खबरें एवं ब्रेकिंग न्यूज के लिए बने रहें ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!

Discover more from 24 News Update

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Discover more from 24 News Update

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading