Site icon 24 News Update

मोटर साईकिल चोर गिरफ्तार, चोरी की बाईक बरामद

Advertisements

कविता पारख

24 News Update निम्बाहेडा। कस्बा निम्बाहेड़ा से चोरी गई मोटर साईकिल के मामले मे कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने एक आरोपी रवि कुमार थोरी को प्रतापगढ से गिरफ्तार कर चोरी की मोटर साईकिल बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि डाक बंगला रोड निम्बाहेडा निवासी शांतिलाल पुत्र ग्यारसी लाल तेली की मोटर साईकिल 18 मार्च 2024 को निम्बाहेड़ा में फाटक वाले पेट्रोल पम्प के सामने एक दुकान के बाहर खडी बाईक को कोई अज्ञात बदमाश चोरी कर ले जाने के मामले में प्रकरण पंजिबद्व कर अनुसंधान एएसआई सूरज कुमार के जिम्मे किया गया। डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्रीलाल राव के सुपरविजन में थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा रामसुमेर मीणा पु.नि. के निर्देश पर अनुसंधान अधिकारी एएसआई सूरज कुमार, कानि. राकेश कुमार, रणजीत, सुरेश कुमार व सुमित कुमार द्वारा आसूचना संकलन के आधार पर बाईक चोरी के आरोपी प्रतापगढ़ जिले के अरनोद थानांतर्गत रातडिया निवासी 30 वर्षीय रवि कुमार थोरी पुत्र रामचन्द्र थोरी को डिटेन कर मामले हाजा की वारदात के सम्बन्ध में गहनता से पुछताछ की गई तो आरोपी द्वारा वारदात करना स्वीकार किया । आरोपी रवि के कब्जे से चोरी की मो.सा. हिरो बरामद कर जप्त की गई। आरोपी रवि कुमार को न्यायालय मे पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया है। उक्त कार्यवाही में अरनोद थाने के हैड कानि. प्रभुराम का भी योगदान रहा है।

Exit mobile version