Site icon 24 News Update

एंबुलेंस और ट्रक के बीच हुई भिड़ंत, सलूंबर -बांसवाड़ा मेगा हाईवे की घटना

Advertisements



उदयपुर जिले के  सलूंबर -उदयपुर मेगा हाईवे पर बारिश के चलते 108 एंबुलेंस और एक ट्रक के बीच भिड़ंत हो गई । भिड़ंत इतनी तेज थी कि पास से गुजर रही कार को भी चपेट में ले गया । जानकारी के अनुसार सविना थाना अंतर्गत केवड़े की नाल फायरिंग इलाके के समीप बांसवाड़ा से उदयपुर जा रही 108 एंबुलेंस और उदयपुर से बांसवाड़ा की तरफ जा रहे आयशर ट्रक आपस में भिड़ गए । आपस में भिडने से दोनों ने एक कार को भी चपेट में ले लिया । हादसे में एंबुलेंस चालक और ट्रक में बैठे लोगों को चोटे आई है जिन्हें हॉस्पिटल रैपर किया गया । बताया जा रहा है कि 108 एम्बुलेंस बांसवाड़ा से उदयपुर रिपेयरिंग के लिए जा रही थी तभी तेज बारिश के चलते हैं यह हादसा हुआ है । सूचना पर सवीना थाने से हॉक मौके पर पहुंची और एम्बुलेंस ट्रक और  कार को साइट में करवाया है ।

Exit mobile version