Advertisements
24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। उदयपुर उस्ताद करण सिंह पहलवान श्री भीम राष्ट्रीय व्यामशाला चांदपोल में व्यामशाला के शिष्यों द्वारा राजस्थान कुश्ती जगत के पितामह उस्ताद करण सिंह पहलवान 17 वी पुण्यतिथी पर उस्ताद की चरण पादुका की पूजा अर्चना. की। व्यामशाला के शिष्यों एवं कुश्ती जगत के पहलवानों द्वारा उस्ताद को पुण्यतिथी पर पुष्पांजलि अर्पित की. इस अवसर पर पार्षद शंकर चंदेल. संत सिंह भाटी.,डॉ धर्मेंद्र राजोरा, सुरेश अजमेरा, डॉ विनोद नायर, जय प्रकाश माली, चंद्र शेखर कुमावत, उन्नती चौहान, हितेश गांछी चंद्रप्रकाश खत्री, मुकेश सेन, आदि उपस्थित थे। यह जानकारी डॉक्टर दिलीप सिंह चौहान संचालक उस्ताद ने दी।

