सलूंबर। जिले में इन दोनों 68वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता चल रही है । वहीं इसी को लेकर शिक्षा विभाग उद्घाटन समारोह और समापन समारोह में मुख्य अतिथि अध्यक्षता और क्षेत्र के जन प्रतिनिधि को आमंत्रित कर रहा है । इसी दौरान एक आमंत्रण पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । जिसमें राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पीलादार ( जयसमंद) में 68 वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 23 सितंबर से शुरू होनी है । जिसको लेकर एक आमंत्रण पत्र छपा है । जिसमें मुख्य अतिथि डॉ. मनालाल रावत (सांसद उदयपुर )व अध्यक्षता ममता कुंवर जिला प्रमुख उदयपुर को बताया है । नीचे नाम लिखे जिसमे अविनाश मीणा को सलूंबर विधानसभा विधायक बता दिया गया है । अब सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कई जनप्रतिनिधि विरोध कर रहे हैं कि शिक्षा विभाग ऐसी गलती कैसे कर सकता है । वहीं आपको बता दे कुछ दिन पहले लसाडिया जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता उद्घाटन में उद्घाटन को लेकर भी दो पार्टियों के बीच विवाद हुआ था और वह राजनीतिक रूप ले लिया । इस मामले को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आमंत्रण पत्र छपवाने के दौरान मिस्टेक हो गई है । जिसका सुधार कर दिया गया है । लेकिन जिले के उच्च अधिकारियों को ऐसी गलती को लेकर संज्ञान लेना चाहिए ।
उपचुनाव से पहले शिक्षा विभाग ने आमंत्रण पत्र में स्वर्गीय विधायक पुत्र को बताया विधायक

Advertisements
