Site icon 24 News Update

जिला स्तरीय छात्र-छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता की तैयारी को लेकर बैठक

Advertisements

24 News Update सागवाड़ा (जयदीप जोशी)। नगर के निकट्वर्ती गलियाकोट मार्ग पंचवटी के पास स्थित निजी विद्यालय में मंगलवार का माध्यमिक शिक्षा विभाग राजस्थान बीकानेर द्वारा आयोजित 69 वीं जिला स्तरीय राजकीय गैर राजकीय माध्यमिक उच्च माध्यमिक विद्यालयी 17 व 19 वर्षीय छात्र छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता की पूर्व तैयारी को लेकर बैठक आयोजित हूई। तीस अगस्त को प्रतियोगिता का शुभारम्भ होगा।
बैठक जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय डूंगरपुर नीरज कुमार जोशी मुख्यातिथ्य,शिक्षा मोहम्मद तस्कीन शेख, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी अमृतलाल यादव, जिला खेल प्रभारी नारायणलाल खराड़ी, विद्यानगर यातायात प्रबंधक रमणलाल घोटाद, प्रधानाचार्य लोकेश रावल, विरेन्द्रसिंह राव विशिष्ठ आतिथ में आयोजित हुआ। ऑर्डिनेटर प्रभुलाल सिलोही थे। आरबीएसई के प्रिंसिपल राजीव मिश्रा, सीबीएसई के प्रिंसिपल अरुण यादव ने अतिथियों का माल्यार्पण, साफा एवं ऊपरणा ओढ़ाकर स्वागत किया। इस अवसर पर उपजिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा मोहम्मद तस्कीन ने बताया कि इस वर्ष 17 व 19 वर्ष में छात्र छात्रा वर्ग में कुल 35 खेलों की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता चार समूह में आयोजित हो रही हैं। प्रथम समूह की प्रतियोगिताएं 30 अगस्त से प्रारम्भ हो रही हैं। नारायणलाल खराड़ी ने कहा कि जिला लेवल की प्रतियोगिताओं में खिलाडय़िं का मेडिकल नहीं कराना है जबकि राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में छात्र के योग्यता फार्म के साथ मेडिकल कराना है। हरीशचन्द्र पाटीदार ने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाली टीमें प्रतियोगिता के एक दिन पूर्व निदेशालय के मानदंडानुसार सायं 5 बजे से पूर्व अपनी टीम की इंट्री करवा देवे। इसके बाद किसी भी टीम की प्रविष्टि संभव नहीं होगी। हेमेंद्र माली ने खेलकूद प्रतियोगिता के ऑनलाइन रिकॉर्ड डाटा फीडिंग तथा प्रपत्र अ, ब, स, द को भरने की जानकारी दी। जिला शिक्षा अधिकारी नीरज कुमार जोशी ने आयोजक विद्यालयों के संस्था प्रधानों एवं शारीरिक शिक्षकों से कहा कि प्रतियोगिता के दौरान खिलाडय़िं को सुरक्षित भवन में ही आवास की व्यवस्था की जावे। साथ ही कहा कि प्रतियोगिता के दौरान पूर्ण सावधानी बरतते हुए ग्राम पंचायत एवं ग्रामवासियों से तालमेल रखकर उनसे पूरा सहयोग लेना है। मैच के लिए अच्छे खेल मैदान का निर्माण कर अच्छे खेल उपकरण उपलब्ध कराने को कहा। प्रत्येक खेल प्रतियोगिता में विजेता, उपविजेता एवं हार्ड लाइन निकालने को कहा साथ ही प्रतियोगिता के दौरान खिलाडय़िं के चोट लगने पर प्राथमिक उपचार की व्यवस्था भी उपलब्ध रखने के निर्देश दिए। प्रतियोगिता के आयोजक विद्यालयों को दूसरे दिन प्रमाण पत्र उपलब्ध करा दिए जाने को कहा। अध्यक्ष रविशंकर ने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिताओ से दर्शकों का मनोरंजन ही नहीं वरन खिलाडय़िं में आत्मसम्मान और आत्मविश्वास बढ़ता है। संचालन हरिशचन्द्र अम्बाडा व आभार प्रभुलाल पाटीदार ने व्यक्त किया। बैठक में प्रशांत पंडवाला, महेशचंद्र जोशी, कांतिलाल डामोर, गजेंद्र जैन, नवीन कुमार डेंडोर, पाटीदार, रमेशचंद्र पाटीदार, हेमेश जोशी, कांतिलाल पाटीदार, रविन्द्र व्यास , सोहनलाल मीणा, सुमेरसिंह, चंद्रवीरसिंह पंवार, प्रतिभा भट्ट, विनोद पाटीदार, बबली पारगी, पवित्र कुमार, पल्लवी पाटीदार, नंदकिशोर पांडोर, राकेश बरांडा, सुखलाल डामोर, किशनसिंह राठौड़, संतोष भोई, सुशीला अहारी, चम्पा ताबियाड उपस्थित थी।

Exit mobile version