Site icon 24 News Update

भारी बारिश से मैदानों में जलभराव, प्रदेशभर की विद्यालयी खेल प्रतियोगिताएँ स्थगित

Advertisements

24 News Update उदयपुर। प्रदेश में लगातार हो रही भारी वर्षा के चलते अधिकांश जिलों में खेल मैदानों में जलभराव और आवागमन अवरुद्ध होने की स्थिति बनी हुई है। इसी कारण शिक्षा विभाग ने सत्र 2025-26 की जिला एवं राज्य स्तरीय माध्यमिक एवं 17-18 वर्ष आयु वर्ग विद्यालयी छात्र-छात्रा खेलकूद प्रतियोगिताओं को आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया है।
कार्यालय आदेश के अनुसार पूर्व में 09 जुलाई 2025 को प्रतियोगिताओं की तिथियाँ जारी की गई थीं, लेकिन मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों को देखते हुए फिलहाल इन्हें निरस्त कर दिया गया है।
शिक्षा विभाग ने बताया कि प्रतियोगिताओं की नई संशोधित तिथियाँ शीघ्र ही घोषित की जाएँगी, ताकि छात्र-छात्राओं को खेलों में अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का पूरा अवसर मिल सके।
विभागीय अधिकारियों ने जिला आयोजकों और खेल संगठनों से कहा है कि वे प्रतियोगिताओं की नई तिथियों की घोषणा तक प्रतिभागियों को तैयारी जारी रखने के लिए प्रेरित करें।

इनका कहना है
पूरे प्रदेश में एक साथ खेलकूद प्रतियोगिता स्थगित करना उचित नही है जिन जिलों में अतिवृष्टि जैसी स्थिती नही है और खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हो चुकी है या एक दो दिन में शुरू होने वाली है और प्रतियोगिता की तैयारी हो चुकी है, वहां पर टूर्नामेंट होने दिया जाए। साथ ही माध्यमिक शिक्षा में 17 से 19 वर्ष के बालको के ही खेलकूद प्रतियोगिता के आदेश ही जारी किए है ,
शिक्षा निदेशक महोदय ने स्कूली शिक्षा बालको के खेलकूद प्रतियोगिताएं अतिवृष्टि के कारण स्थगित कर दी है परन्तु पूरे प्रदेश में कल से 29 व 30 अगस्त को होने वाली ब्लांक स्तरीय शिक्षक खेलकूद प्रतियोगिताएं स्थगित नही की है, यह शिक्षा विभाग में दोहरा मापदंड है၊

शेर सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान पंचायती राज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ

Exit mobile version