24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट की ओर से आज राजस्थान ज्यूडिशियल सर्विस याने कि आरजेएस का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। हनुमानगढ़ की राधिका बंसल ने इस एग्जाम को टॉप किया है। इस सूची में जोधपुर की महक सिंघल (24) ने आरजेएस में 30वी रैंक हासिल की है। महक ने पहले ही प्रयास में यह सफलता हासिल की। महक के पिता महेंद्र कुमार सिंघल उदयपुर में जिला जज हैं। पिता की प्रेरणा से उन्होंने यह एग्जाम दिया था। उनकी माता सरिता सिंघल गृहणी हैं। भाई प्रीत सिंघल 12वीं में पढ़ रहा हैं। उनकी बड़ी बहन ऊर्जा सिंघल जयपुर एसएमएस में डॉक्टर हैं। इधर, उदयपुर के नरेंद्र कुमार रयकवाल भी जज बने हैँ। नरेंद्र का यह दूसरा प्रयास था। उनके पिता मोहन लाल रयकवाल उदयपुर यातायात विभाग में सेवाएं दे रहे हैं। माता मोना द्वारा जोधपुर से लौटे नरेंद्र का पधारो जज साहब कहकर स्वागत किया तो सब स्वात में झूम उठे। स्वागत में रिश्तेदार मित्रों द्वारा ढोल नगाड़े के साथ किया गया। नरेन्द्र बचपन से ही मजिस्ट्रेट बनाना चाहते थे। उस हिसाब से ही कॉलेज के दिनों से ही वे निरंतर अभ्यास करते रहते थे। नरेंद्र के बड़े भाई करण मेघवाल एवं भूपेन्द्र रयकवाल होटल इंडस्ट्री में कार्यरत हैं। नरेंद्र उदयपुर कुरबड गुडली के रहने वाले हैं।
सूची में डेंटिस्ट परमा चौधरी ने तीसरी रैंक हासिल कर सबको चौंकाया तो टॉप-10 अभ्यर्थियों में 9 लड़कियांं ने बाजी मारी है। ओबीसी (नॉन क्रीमीलेयर) कैटेगरी के तनुराग सिंह चौहान ने 187.5 अकों के साथ दूसरा स्थान पाया है। इस परीक्षा में इस बार 222 परीक्षार्थियों को उत्तीर्ण घोषित किया गया है। जनरल कैटेगरी में 92 कैंडिडेट, एससी कैटेगरी में 35, एसटी कैटेगरी में 24, ईडब्ल्यू एस कैटेगरी में 21, ओबीसी एमबीसी (नॉन क्रीमीलेयर) कैटेगरी में 45, एमबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) कैटेगरी में 5 कैंडिडेट पास हुए हैं।
उदयपुर के नरेंद्र रयकवाल बने मजिस्ट्रेट, कुरबड़ गुडली का किया नाम रोशन

Advertisements
