24 News Update उदयपुर। उदयपुर के मेधावी छात्र जीशान यादव ने एक और कीर्तिमान स्थापित करते हुए टोक्यो, जापान में आयोजित एशिया इंटरनेशनल मैथमेटिकल ओलंपियाड (AIMO) 2025 में न केवल सिल्वर मेडल हासिल किया, बल्कि भारत की ओर से उन्हें ‘Star of International Award’ से भी सम्मानित किया गया। AIMO एक प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय गणित प्रतियोगिता है, जिसमें एशिया के विभिन्न देशों से चुने गए होनहार छात्र भाग लेते हैं। जीशान ने भारत की राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए कठिन मुकाबले में शानदार प्रदर्शन कर यह दोहरी उपलब्धि अर्जित की। प्रतियोगिता में एशिया के अलग-अलग देशों के 3,500 से अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इन दोनों पुरस्कारों ने न केवल उदयपुर, बल्कि पूरे भारत को गौरवान्वित किया है। जीशान की इस ऐतिहासिक सफलता पर उनके विद्यालय क्रॉस रोड स्कूल, उदयपुर, परिवार, शिक्षकों और उदयपुरवासियों में गर्व और उत्साह का माहौल है।
गणित विषय में जीशान की गहरी रुचि, कठिन परिश्रम और निरंतर अभ्यास उनकी इस सफलता की प्रमुख कुंजी रहे हैं। इस अवसर पर जीशान ने कहा— “यह सफलता मेरे शिक्षकों, माता-पिता और पूरे समाज के सहयोग के बिना संभव नहीं थी। मैं यह सम्मान उन सभी को समर्पित करता हूँ जिन्होंने मेरे इस सफर में मेरा मार्गदर्शन किया।”
जीशान के पिता भारत सरकार के आयकर विभाग, उदयपुर कार्यालय में अधिकारी हैं और माता गृहिणी हैं। उदयपुर जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग तथा समाज के विभिन्न संगठनों ने जीशान को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
उदयपुर के होनहार जीशान ने AIMO 2025, जापान में सिल्वर मेडल और ‘Star of International Award’ जीतकर रचा इतिहास

Advertisements
