24 News Update उदयपुर। उदयपुर में आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं के तेजी से विस्तार का उदाहरण पेश करते हुए पारस हेल्थ ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। अस्पताल के आर्थोपेडिक और रोबोटिक जॉइंट रिप्लेसमेंट विशेषज्ञ डॉ आशीष सिंघल ने घुटने की रिप्लेसमेंट की पंद्रह सौ रोबोटिक सर्जरियां सफलतापूर्वक पूरी कर ली हैं। यह उपलब्धि दक्षिण राजस्थान को एडवांस्ड और प्रिसिजन बेस्ड सर्जरी के देश के प्रमुख केंद्रों में शामिल करती है।
उपलब्धि का जश्न अस्पताल में आयोजित समारोह में डॉक्टरों, प्रबंधन टीम और स्टाफ सदस्यों ने मनाया। पारस हेल्थ का कहना है कि छोटे शहरों में आधुनिक तकनीक के तेजी से फैलाव ने उपचार की गुणवत्ता को नई ऊंचाई दी है। रोबोटिक सर्जरी जो पहले सिर्फ मेट्रो शहरों के बड़े अस्पतालों तक सीमित थी अब राजस्थान में आम मरीजों के लिए उपलब्ध हो रही है।
डॉ आशीष सिंघल ने बताया कि रोबोटिक सर्जरी में पंद्रह सौ का आंकड़ा पार करना टीम के समर्पण और इस तकनीक पर मरीजों के बढ़ते विश्वास का प्रतीक है। रोबोटिक तकनीक ने नतीजों में सटीकता बढ़ाने, जटिलता घटाने और मरीजों को जल्दी स्वस्थ होने में बड़ी मदद की है। उनका कहना है कि अगला लक्ष्य इन आधुनिक सुविधाओं को और अधिक मरीजों तक पहुंचाना है ताकि छोटे शहरों के लोग भी बिना बड़े शहर जाए उच्च स्तरीय सर्जरी का लाभ ले सकें।
अस्पताल के फैसिलिटी डायरेक्टर डॉ प्रसून कुमार ने कहा कि यह उपलब्धि केवल एक संख्या नहीं बल्कि यह दर्शाती है कि तकनीक और विशेषज्ञता मिलकर मरीज देखभाल को कितना बेहतर बना सकती है। पारस हेल्थ ने रोबोटिक तकनीक से सर्जिकल एक्सीलेंस के नए मानक स्थापित किए हैं और अब अगली पीढ़ी के रोबोटिक प्रोग्राम विकसित करने पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है।
क्यूरिस रोबोटिक सिस्टम जिसकी मदद से ये सर्जरियां की गईं यूएस एफडीए द्वारा अनुमोदित पूर्णतः ऑटोमेटेड और इमेज गाइडेड तकनीक है जो घुटने की सर्जरी में डॉक्टरों को अत्यधिक सटीकता और सुरक्षा प्रदान करती है। इस उपलब्धि के साथ पारस हेल्थ उदयपुर दक्षिण राजस्थान में एडवांस्ड हेल्थकेयर का मजबूत केंद्र बन चुका है। अस्पताल गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल बैरिएट्रिक और जनरल सर्जरी सहित विभिन्न क्षेत्रों में रोबोटिक सुविधाओं को लगातार विस्तार दे रहा है जिससे देश में उच्च गुणवत्ता वाली सर्जरी सेवाएं अधिक लोगों तक पहुंच रही हैं।
पारस हेल्थ उदयपुर ने की बड़ी उपलब्धि रोबोटिक तकनीक से डेढ़ हजार घुटना प्रत्यारोपण सर्जरियां पूरी दक्षिण राजस्थान में एडवांस्ड सर्जरी का बड़ा केंद्र बनकर उभरा

Advertisements
