24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर. अहमदाबाद हाईवे पर काया के समीप स्थित बाईपास पर टोल प्लाजा की एक टीम अवैध रूप से भारी वाहनों को डायवर्ट कर रही है। कुछ दिनों से लगातार यह टीम बाईपास पर खड़ी रहकर हाथों में लकड़ी के डंडे लेकर वाहन चालकों को उदयपुर शहरी क्षेत्र से न जाने के लिए डरा रही है । इतना ही नहीं शहर में घूमने आ रहे पर्यटक और अन्य वाहनों को भी शहर में न जाने के लिए मजबूर करने मैं लगी हुई है । इस बारे में जब वह मौजूद टोलकर्मियों किसी भी प्रकार की स्वीकृति की बात करनी चाहिए तो उन्होंने गोवर्धन विलास पुलिस थाना का हवाला देते हुए यह काम करने की बात को स्वीकार करते हुए वहां से रवाना हो गए । आपको बता दे की इस तरीके से वाहनों को रोकना कहीं ना कहीं नियमों के विरुद्ध है । जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि हाल ही में काया बाईपास से देबारी हाईवे पर बने नए टोल नाके की और वाहनों को डाइवर्ट कर टोल वसूलने के चक्कर में यह कार्य किया जा रहा है । जबकि कहीं भारी वाहन चालकों को शहरी क्षेत्र में आना ही बड़ा मुश्किल साबित हो रहा है । साथ में ही इसके चलते कहीं पर्यटक अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचने के लिए गुमरहा हो रहे हैं । वही हाईवे पर लगे बेरीकेड और टोल कर्मियों के डंडे का डर कहीं बड़े हादसे को न्योता ना दे दे ।उदयपुर अहमदाबाद हाईवे पर काया के समीप स्थित बाईपास पर टोल प्लाजा की एक टीम अवैध रूप से भारी वाहनों को डायवर्ट कर रही है
। कुछ दिनों से लगातार यह टीम बाईपास पर खड़ी रहकर हाथों में लकड़ी के डंडे लेकर वाहन चालकों को उदयपुर शहरी क्षेत्र से न जाने के लिए डरा रही है । इतना ही नहीं शहर में घूमने आ रहे पर्यटक और अन्य वाहनों को भी शहर में न जाने के लिए मजबूर करने मैं लगी हुई है । इस बारे में जब वह मौजूद टोलकर्मियों किसी भी प्रकार की स्वीकृति की बात करनी चाहिए तो उन्होंने गोवर्धन विलास पुलिस थाना का हवाला देते हुए यह काम करने की बात को स्वीकार करते हुए वहां से रवाना हो गए । आपको बता दे की इस तरीके से वाहनों को रोकना कहीं ना कहीं नियमों के विरुद्ध है । जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि हाल ही में काया बाईपास से देबारी हाईवे पर बने नए टोल नाके की और वाहनों को डाइवर्ट कर टोल वसूलने के चक्कर में यह कार्य किया जा रहा है । जबकि कहीं भारी वाहन चालकों को शहरी क्षेत्र में आना ही बड़ा मुश्किल साबित हो रहा है । साथ में ही इसके चलते कहीं पर्यटक अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचने के लिए गुमरहा हो रहे हैं । वही हाईवे पर लगे बेरीकेड और टोल कर्मियों के डंडे का डर कहीं बड़े हादसे को न्योता ना दे दे ।
उदयपुर-अहमदाबाद हाईवे पर बाइपास का डंडा, अवैध टोल वसूली का धंधा

Advertisements
