Site icon 24 News Update

24 न्यूज अपडेट में खुलासे के बाद होटल संस्थान दक्षिणी राजस्थान ने दिया जिला कलेक्टर व एसपी को ज्ञापन, बाईपास पर पर्यटकों/आमजन को गुमराह करने वालों पर कार्रवाई की मांग, एसपी ने कहा-अब नहीं होगी ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति

Advertisements


24 न्यूज अपडेट. उदयपुर।  होटल संस्थान दक्षिणी राजस्थान की ओर से देबारी से काया बाईपास के दोनों छोर पर पर्यटकों/आमजन को गुमराह करने  वालों के खिलाफ कलेक्टर व एसपी को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया कि बाईपास के दोनों छोर पर कुछ व्यक्तियों द्वारा हाथ में डंडा लेकर बेरिकेडिंग कर दूर से ही पर्यटकों/आमजन को उक्त बाईपास पर जाने के लिए इशारा किया जा रहा है। इससे शहर में आने वाला गुमराह होकर बाईपास पर चला जाता है। इसकी खबर का वीडियो 24 न्यूज अपडेट की एक्सक्लूसिव खबर के माध्यम से हाल ही के दिनों में वायरल भी हो रहा है। वीडियो में बताया गया कि अहमदाबाद से उदयपुर आने वाले वाहनों को उक्त बाईपास पर जाने का दबाव बनाया जा रहा है इसका कारण जानना चाहा तो बताया कि गोवर्धन विलास थाने का आदेश है। इससे संभवतया ऐसा प्रतीत होता है यह जबरन टोल लेने के लिए टोलकर्मियों की हरकत हो सकती है क्योंकि उक्त बाईपास पर नया टोल बना है।
ऐसे में इस तरह से गुमराह करने पर पर्यटकों एवं आमजन का समय एवं पैसा बर्बाद हो रहा है। संगठन की ओर से कहा गया कि इस विषय पर जाँच करा कर उचित कार्रवाई की मांग की गई।
इस पर जिला पुलिस अधीक्षक ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ट्रैफिक डिप्टी को फोन कर इस समस्या से अवगत कराया एवं इसके  तुरंत समाधान करने के निर्देश दिए साथ ही आश्वस्त किया कि इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति नहीं होगी। इस अवसर पर अध्यक्ष- सुभाष सिंह राणावत, सचिव- राकेश चौधरी, कोषाध्यक्ष- अंबालाल साहू सदस्य योगेश्वर सिंह कुमावत एंव अमृत पाल सिंह उपस्थित थे।

Exit mobile version