24 न्यूज अपडेट. जयपुर। उत्कर्ष कोचिंग सेंटर ने फिजिक्स वाला के साथ मिल कर के शेयर डील की थी जिसमें करोड़ों के घपले व टेक्स चोरी का मामला सामने आया है। बताया जारहा है कि टैक्स चोरी के लिए डील में करोड़ों रुपए का लेन-देन कैश में ही कर लिया गया ताकि टेक्स नहीं देना पडे। अब आयकर विभाग की ओर से टैक्स चोरी की शिकायत पर उत्कर्ष कोचिंग संचालक के ठिकानों पर छापेमारी हो रही है। आज लगातार दूसरे दिन जोधपुर, जयपुर, प्रयागराज और इंदौर में स्थित कोचिंग के 17 ठिकानों पर सर्च चला। अन्वेषण शाखा की महानिदेशक रेणू अमिताभ और निदेशक अवधेश कुमार के निर्देशन और अतिरिक्त निदेशक डॉ. संग्राम रमेश जगदाले के नेतृत्व में डेढ़ दर्जन टीमों में तीन राज्यों के 19 ठिकानों पर गुरूवार को छापे मारे जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार फिजिक्स वाला और उत्कर्ष की कुछ महीनों पहले ही पार्टनरशिप डील हुई थी। उसमें ही झोल है। बताया जा रहा है कि 800 करोड़ से अधिक की डील में बड़े पैमाने पर अघोषित लेन-देन कथित रूप से हुआ। अब डील के डाक्यूमेंट से तय होगा कि कितना घपला किया गया है। गुरुवार को विभाग ने उत्कर्ष कोचिंग सेंटर के जयपुर, जोधपुर, इंदौर, प्रयागराज में कुल 19 ठिकानों पर छापे मारी की थी। इनमें जोधपुर के 16 और जयपुर-इंदौर-प्रयागराज के एक-एक ठिकाने शामिल है।
उत्कर्ष कोचिंग में मिले करोड़ों के घपले के सुबूत, फिजिक्स वाला के साथ शेयर डील, टैक्स चोरी के लिए कैश में लेन-देन के सुबूत

Advertisements
