Site icon 24 News Update

नकदी के जाल में फंसा जोधपुर का निजी अस्पताल, इनकम टैक्स की दबिश में करोड़ों बरामद

Advertisements

24 News Update जोधपुर। शहर के नामचीन वरदान हॉस्पिटल में शुक्रवार रात इनकम टैक्स विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अस्पताल परिसर व संबंधित ठिकानों पर एक साथ दबिश दी। सूत्रों के मुताबिक कार्रवाई की जड़ में एक 7 करोड़ रुपये का सौदा है, जिसमें से 4 करोड़ रुपये की रकम कथित रूप से काले धन के रूप में दी जा रही थी। इस सौदे में अस्पताल का नाम भी दर्ज है, जिसे एक डॉक्टर से दूसरे डॉक्टर के बीच ट्रांसफर किया जा रहा था।
आयकर विभाग को इस सौदे से जुड़ी पिन-पॉइंट जानकारी पहले ही मिल चुकी थी, जिसके आधार पर शुक्रवार रात करीब 8:30 बजे टीम ने अस्पताल परिसर में दस्तक दी। मौके से चार बड़े सूटकेस में भारी नकदी जब्त की गई है, जिसकी गिनती के लिए विशेष कैश काउंटिंग मशीनें मंगाई गईं हैं।
छानबीन में यह भी सामने आया कि अस्पताल की रजिस्ट्री कम कीमत पर करवाई गई थी और कागज़ों में दर्ज लेन-देन की राशि वास्तविक सौदे से काफी कम दर्शाई गई थी। विभागीय टीम ने खरीदार और विक्रेता दोनों को एक ही जगह बैठाकर पूछताछ की, जिससे सौदे में हुई अनियमितताओं की परतें खुलनी शुरू हो गईं।
सूत्र बताते हैं कि करोड़ों रुपये की नकदी अभी गिनी जा रही है, और सही आंकड़ा आने में समय लग सकता है। हालांकि, विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई एक बड़ी टैक्स चोरी की कड़ी हो सकती है, जिसके अन्य लिंक की भी जांच की जा रही है। कार्रवाई के दौरान पूरे परिसर में पुलिस बल तैनात रहा और बाहर से अंदर जाने वाले हर व्यक्ति की जांच की जा रही थी। शहर के चिकित्सा क्षेत्र में यह छापा चर्चा का विषय बना हुआ है।

Exit mobile version