24 न्यूज अपडेट. स्टेटे डेस्क। देशभर में उत्कर्ष कोचिंग संस्थान पर आईटी की टीमों ने गुरुवार को छापेमारी की। फीस में टैक्स चोरी को लेकर आयकर विभाग की टीम ने उत्कर्ष कोचिंग संस्थान पर कार्रवाई की। आयकर रेड के दौरान इस सेंटर पर चल रही क्लासेज में मौजूद स्टूडेंट्स को भी बाहर निकाल दिया गया हैं आयकर सूत्रों के अनुसार राजस्थान के जयपुर, जोधपुर सहित प्रायगपुरा, इंदौर, दिल्ली सहित अन्य राज्यों में उत्कर्ष कोचिंग संस्थान पर गुरुवार सुबह आयकर विभाग की टीमों ने रेड डाली। आयकर छापेमारी के दौरान उत्कर्ष सेंट्स पर क्लासेज चालू थी। स्टूडेंट्स व टीचर भी बडी संख्या में उपस्थित थे। स्टूडेंट्स व स्टाफ में हड़कम्प मच गया। भारी पुलिस जाब्ते के बीच उत्कर्ष कोचिंग संस्थानों पर आयकर रेड डालने के कारण फीस में टैक्स चोरी को लेकर कार्रवाई करना बताया जा रहा है। लेकिन इस तरह से रेड डाल कर कोई और संदेश देने का भी प्रयासा किया गया है। ऐसा कहा जा रहा हैं।
उत्कर्ष कोचिंग पर देशभर में रेड, फीस में टैक्स चोरी का मामला

Advertisements
