Site icon 24 News Update

उत्कर्ष कोचिंग के बाहर लाठीचार्ज, एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष गिरफ्तार

Advertisements

24 न्यूज़ अपडेट जयपुर। जयपुर के महेश नगर स्थित उत्कर्ष कोचिंग में हादसे के बाद अफरा-तफरी का माहौल हुआ। रोड जाम करने की कोशिश कर रहे छात्रों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उत्कर्ष कोचिंग सेंटर के सामने धरने पर बैठे युवकों को पुलिस ने लाठीचार्ज कर खदेड़ दिया। छात्र मुख्य सड़क को जाम कर रहे थे। पुलिस ने युवकों पर लाठीचार्ज कर दिया। उत्कर्ष कोचिंग के बाहर धरना दे रहे एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस बीच सुबह पुलिस ने उत्कर्ष कोचिंग सेंटर को सील कर दिया। ग्रेटर नगर निगम टीम ने कार्रवाई की है। एफएसएल की टीम ने यहां से पानी का सैंपल भी लिया है। क्लास रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी लिए गए हैं। कोचिंग में क्लास में स्टूडेंट्स बेहोश हो गए थे। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस मामले में कोचिंग संस्थानों को प्रताप नगर स्थित कोचिंग हब शिफ्ट करने की मांग उठाई। महेश नगर (श्रीगोपाल नगर) उत्कर्ष कोचिंग में दूसरी मंजिल पर रविवार शाम करीब 6ः45 बजे अचानक क्लासरूम में स्मेल आने लगी। स्टूडेंट्स खांसने लगे और एक-एक कर बेहोश हो गए। उत्कर्ष कोचिंग क्लासेज के प्रबंधन ने 108 एंबुलेंस को बुलाया। बेहोश छात्र-छात्राओं को कंधे पर उठाकर बाहर निकाला और प्राइवेट हॉस्पिटल पहुंचाया था। सुबह नगर निगम के अधिकारी जांच करने पहुंचे। घटनास्थल पर एक-एक बिंदुओं पर जांच की गई। पानी का सैंपल लिया। जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, कोचिंग सील ही रहेगा। अधिकारी कह रहे हैं कि गैस रिसाव जैसी कोई बात नहीं है। इस बात से भी इनकार किया कि पास के पीजी के किचन से आई गंध से कोई बेहोश हुआ होगा। ग्रेटर नगर निगम के मानसरोवर जोन के स्तर से छह सदस्यीय जांच कमेटी बनाई गई है। इसमें अधिशाषी अभियंता संदीप माथुर, सहायक नगर नियोजक सीमा माथुर, राजस्व अधिकारी सुनील बैरवा, सहायक अग्निशमन अधिकारी देवांग यादव, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक सुरेश कुमार और सहायक स्वास्थ्य निरीक्षक नेहा मण्डावरिया शामिल हैं। कब तक जांच रिपोर्ट देनी है, यह स्पष्ट नहीं किया गया है।
इधर, उत्कर्ष कोचिंग सेंटर के सामने धरने पर बैठे युवकों को पुलिस ने लाठीचार्ज कर खदेड़ दिया। कोचिंग के बाहर धरना दे रहे एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

Exit mobile version