कविता पारख
24 न्यूज़ अपडेट निम्बाहेड़ा। निम्बाहेड़ा नगर के कॉलेज मार्ग स्थित आनन्द नगर आवासीय कॉलोनी में सीआईआईटी के नाम से संचालित कोचिंग संस्थान के अव्यवस्थित संचालन से परेशान कॉलोनीवासियों ने कोचिंग सेंटर को अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग को लेकर मंगलवार प्रातरू धरना देते हुए जाम लगा दिया एवं समीप ही कोचिंग संस्थान के संचालक दीपक सगरावत द्वारा नियम विरूद्ध करवाए जा रहे एक अन्य निर्माण कार्य को रूकवाने की मांग की। मौके पर कॉलोनीवासियों ने बताया कि पूर्व में दो बार उपखण्ड़ अधिकारी को ज्ञापन देकर कोचिंग संस्थान को अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग करने के बावजूद प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं होने के कारण क्षेत्रवासियों को यह कदम उठाना पड़ा।
’जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों की समझाइश एवं कार्यवाही के आश्वासन पर हुआ धरना समाप्त!’
धरना प्रदर्शन की सूचना पर पार्षद मयंक अग्रवाल, कोतवाली थाना पुलिस के सहायक उप निरीक्षक देवेन्द्र सिंह, नगर पालिका सहायक अभियंता कैलाश देवल एवं कनिष्ठ अभियंता सत्यनारायण प्रजापत ने मौके पर पहुंचकर कॉलोनीवासियों से चर्चा कर उनकी समस्या के शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया। जिस पर कॉलोनीवासियों ने मौके पर मौजूद जनप्रतिनिधी एवं अधिकारियों की समझाईश पर कोचिंग सेंटर संचालक दीपक सगरावत को इस संस्थान को अन्यत्र स्थानान्तरित करने के लिए पन्द्रह दिनों को समय दिया, जिसके पश्चात कार्यवाही नहीं होने पर उन्होने दोबारा धरना देने तथा उच्च अधिकारियों को अवगत करवाने की बात कहीं।
इधर, नगर पालिका के एईएन देवल एवं जेईएन प्रजापत ने मौके पर ही कॉलोनीवासियों की शिकायत पर आनन्द नगर आवासीय कॉलोनी के भूखण्ड संख्या 6 पर संचालित कोचिंग संस्थान के भवन एवं भूखण्ड संख्या ए-1 पर निर्माणाधीन भवन का मौका पर्चा बनाकर रिपोर्ट नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत की है, जिस पर अग्रीम जांच कर कार्यवाही की जाएगी।
नपा एईएन देवल ने बताया कि मौका रिपोर्ट के अनुसार कॉलोनी के तीस फीट सड़क के समीप जहां कोचिंग संस्थान संचालित हो रहा है, उस भूखण्ड पर बैसमेंट के साथ ही जी$3 भवन का निर्माण कर रखा है, वहीं निर्माणाधीन भवन में बैसमेंट का निर्माण किया गया है, जो जांच का विषय है। एईन देवल ने बताया कि दोनों भवनों के निर्माण को लेकर नगर पालिका कार्यालय की निर्माण शाखा तथा कोचिंग संस्थान के संचालन को मिली स्वीकृति के बारे में जानकारी लेने के बाद ही अग्रीम कार्यवाही करते हुए कोचिंग संचालक दीपक सगरावत को नोटिस जारी किया जाएगा।
दो बार पहले ही एसडीएम को सौंप चुके हैं ज्ञापन!’
कॉलेज मार्ग स्थित आनंद नगर आवासीय कॉलोनी में व्यवसायिक गतिविधि के रूप में संचालित सीआईआईटी कोचिंग संस्थान की गतिविधियों एवं अव्यवस्थित रूप से संचालन से परेशान कॉलोनीवासियों ने पहले भी दो बार उपखण्ड़ अधिकारी को ज्ञापन सौंपा था। कॉलोनीवासियों ने बताया कि इस कोचिंग संस्थान के संचालक द्वारा एक अन्य भूखण्ड़ संख्या ए-1 पर अवैध निर्माण रुकवाने एवं मोहल्ले में चल रहे सीआईआईटी कोचिंग संस्थान पर रोक लगाने को लेकर क्षेत्रवासियों ने 12 सितम्बर को उपखंड अधिकारी विकास पंचोली को उपखंड कार्यालय पहुंचकर लिखित में शिकायत दी थी। इससे पूर्व कॉलोनीवासियों ने करीब दो वर्ष पहले भी इस संस्थान को बंद करवाकर अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग की थी लेकीन कोई कार्यवाही नहीं होने से क्षुब्ध होकर कॉलोनीवासियों को आज यह कदम उठाना पड़ा।
मौके पर उपस्थित जनप्रतिनिधी एवं अधिकारियों को क्षेत्रवासियों ने यह भी आशंका जताई कि कोचिंग संस्थान संचालक द्वारा दूसरे भूखण्ड पर भी कॉलेज और स्कूल चलाए जाने की संभावनाएं दिख रही है,जिस पर समय रहते ही रोक लगाने की आवश्यकता है।

