Site icon 24 News Update

आग में जिंदा जला युवक

Advertisements

24 न्यूज अपडेट.राजसमंद। राजसमंद में घर में आग लगने से वहां पर सो रहा युवक जिंदा जल गया। युवक सूरत में एक दुकान पर जॉब करता था। आग से कमरे की पट्टियां टूटकर नीचे गिर गई। खमनोर इलाके के सिरोही की भागल गांव में शुक्रवार रात 10.30 बजे यह घटना हुई है। युवक 7 दिन पहले ही घर पर लौटा था। थानाधिकारी कमलेंद्र सिंह ने बताया कि लोकेश सिंह (26) की जलने से मौत हो गई। लोकेश सिंह के पिता के गांव में दो मकान है, जिसमें एक में परिवार के अन्य सदस्य थे, जबकि दूसरे में लोकेश था। दो मंजिला मकान में चार कमरे है। तीन कमरों में मवेशियों का चारा भरा है। एक कमरे में लोकेश सिंह था। आग से कमरों की पट्टियां टूट गई, जिससे ऊपर की मंजिल में मवेशियों का चारा राख हो गया।एक घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।

Exit mobile version