Site icon 24 News Update

घरेलू विवाद के बाद पत्नी ने लगाई खुद को आग, बचाने गई सास भी जिंदा जल गई

Advertisements

24 News Update उदयपुर। बड़गांव थाना क्षेत्र स्थित जिंडोली गांव में मंगलवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां घरेलू विवाद के बाद एक महिला ने खुद को आग के हवाले कर दिया, और उसे बचाने गई उसकी सास भी भीषण आग की चपेट में आकर जिंदा जल गई। जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक दोनों के कंकाल ही शेष बचे थे।

घटना रात 10ः30 बजे की, सास-बहू की मौके पर मौत
बड़गांव थानाधिकारी सीआई पूरणसिंह राजपुरोहित ने बताया कि जिंडोली निवासी मांगी गमेती (35) और उसके पति गोपीलाल गमेती उर्फ गोपा के बीच मंगलवार देर रात किसी घरेलू मुद्दे को लेकर काफी देर तक विवाद होता रहा। इस दौरान घर में मौजूद सास पप्पा बाई (65) भी बीच-बचाव करती रहीं, लेकिन किसी ने उनकी बात नहीं मानी। आधे घंटे बाद मांगी गुस्से में घर के सामने बने बाड़े के कमरे में चली गई और वहीं खुद पर डीजल या केरोसिन डालकर आग लगा दी। पीछे-पीछे उसकी सास भी उसे बचाने दौड़ी, लेकिन वह भी लपटों की चपेट में आ गई।

कमरे में रखा चारा बना आग का ईंधन
बाड़े में बने कमरे में चारा और अन्य सामान रखा था, जिसने आग को और विकराल बना दिया। आग की लपटें इतनी तेज़ थीं कि कोई पास नहीं जा सका। गोपीलाल ने चीख-पुकार की, जिससे आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन कोई कामयाब नहीं हो पाया। लोग दूर से ही बाल्टी में पानी फेंकते रहे, लेकिन आग रुकने का नाम नहीं ले रही थी।

पुलिस, फायर ब्रिगेड और सिविल डिफेंस की टीमें मौके पर पहुंचीं
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड व सिविल डिफेंस की टीमों को बुलाया गया। आग बुझाने में लगभग आधे घंटे का समय लगा। जब आग पर काबू पाया गया, तब एक कोने में सास और बहू के पूरी तरह जले हुए शव मिले, जिनकी पहचान मुश्किल हो गई थी।
घटनास्थल पर कंकाल के पास उनके पैरों के कड़े पड़े मिले, जिससे पहचान संभव हो सकी। घटना के बाद के दृश्य झकझोर देने वाले थे।दोनों के शवों को पोटली में बांधकर ले जाना पड़ा। कमरे के अंदर जहां वे जलीं, वहां धातु के कड़े पड़े मिले। केवल हड्डियां ही शेष रह गई थीं। घटना के बाद पूरे गांव में शोक और सन्नाटा छा गया। ग्रामीण स्तब्ध हैं कि घरेलू कलह इतना बड़ा रूप ले सकता है। पुलिस ने मामले में मृत्यु के कारणों और परिस्थितियों की जांच शुरू कर दी है। यह भी देखा जा रहा है कि महिला ने आत्महत्या की या इसके पीछे कोई और कारण था।

Exit mobile version