24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल की ओर से अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अंजना सुखवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, खेरवाडा व राजेन्द्र सिंह जैन वृत्ताधिकारी वृत वल्लभनगर के सुपरविजन में दिनेश पाटीदार थानाधिकारी, वल्लभनगर के नेतृत्व में टीम की ओर से सर्कल गश्त गांव बडगांव में दो संदिग्ध सफेद कलर की कारों पीछा किया। परन्तु दोनों सफेद कार रात का समय होने से भागने में सफल रही। जिस पर टीम द्वारा दोनों कार जिस घर से निकली उसके मालिक गोवर्धन पिता रामलाल निवासी बडगांव पुलिस थाना वल्लभनगर जिला उदयपुर की उपस्थिति में उसके घर की तलाशी ली गई। जिसके एक कमरे में 7 काले रंग के कट्टे मिले उन सभी प्लास्टिक कट्टों को खोलकर कर चैक किया गया तो उसमें अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा वजन 124 किलोग्राम होना पाया गया जिसको जब्त किया गया। इसके अलावा मौके से डोडा चूरा के अवैध परिवहन में प्रयुक्त तीन मोटरसाईकिल को भी जब्त किया गया। प्रारम्भिक पूछताछ पर अभियुक्त गोवर्धन ने उक्त डोडा चूरा उसके सिजारी कालूलाल निवासी बडगाव, विपिन एवं विपिन का दोस्त विरदाराम निवासी बाडमेर द्वारा मिलकर संग्रहण करना बताया। अभियुक्त गोवर्धन को धारा 8/15, 8/25 एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफतार किया जाकर अभियुक्त से अनुसंधान जारी है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.