Site icon 24 News Update

अबकी बार, आयड़ पार….. फतहसागर-पिछोला लिंक नहर के गेट तीन इंच खोले, तीन तरफा आवक से 6 फीट 5 इंच हुआ फतहसागर, जल्द ही छलकने वाला है मदार छोटा

Advertisements


24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। बारिश का दौर दो दिन के लिए थम गया है लेकिन पानी की लगातार आवक होते रहने से कल रात करीब पौने 11 बजे पिछोला से पानी लिंक नहर के काले किवाड़ को खोलकर फतहसागर में डाइवर्ट किया गया है। इससे फतहसागर के जल्दी भरने की उम्मीद बढ़ गई है। अगर स्वरूप सागर के गेट खोल दिए जाते तो आज आयड़ के कर्णधारों के सामने शहर की लाइफलाइन में पैसा पानी में बहाने के सवाल का जवाब देना भारी पड़ जाता। बहरहाल, यह सवाल कल या परसों फिर से उठ खड़ा होने वाला है, लोग पूछने वाले हैं कि उसकी मेहनत की कमाई खर्च करके नदी को नाला क्यों बना दिया, प्रवाह क्षेत्र में टाइलें और घास क्यों लगाई। बहरहाल, कल सुबह बड़ा मदार छलक गया था तथा छोटा मदार आज छलकने की उम्मीद है। इसकी कुल भराव की क्षमता 21 फीट है व अभी 2 फीट और पानी की जरूरत है। इसके बाद मदार नहर चल पडेगी, वैसे चल तो अब भी रही है, आस-पास का पानी फतहसागर में समा रहा है। कल रात को पौने 11 बजे सीसारमा से पिछोला में पानी की आवक बढऩे के बाद जब पिछोला का जल स्तर 10 फीट 2 इंच का छू गया तो पिछोला-फतहसागर लिंक नहर के गेट खोल कर पानी सीधा फतहसागर में डाइवर्ट कर भेज दिया गया। जल संसाधन विभाग के अनुसार काले किवाड़ को तीन इंच तक खोला गया है। कल रात को स्वरूप सागर का गेज 10 फीट 2 इंच जब पहुंचा तो यह फतहसागर का गेज 6 फीट 5 इंच पर पहुंच गया। दूसरी तरफ सीसारमा नदी में लगातार पानी की आवक बनी हुई है। हालांकि इसका वेग आज कम पडने की उम्मीद है। वैसे, मौसम विभाग ने 2 सितंबर को उदयपुर सहित दक्षिणी राजस्थान मेंयेलो अलर्ट जारी किया हुआ है।
कहां कितना पानी
उदयसागर 21 फीट 6 इंच, कुल क्षमता 24 फीट है।
गोवर्धन सागर 6 फीट 6 इंच, कुल क्षमता 9
मदार बड़ा ओवर फ्लो हो चुका है क्षमता इसकी 24 फीट है
मदार छोटा 18 फीट 5 इंच कुल क्षमता इसकी 21 फीट हैं
आकोदड़ा बांध में 20 फीट 6 इंच पानी है कुल क्षमता 60 फीट है
मादड़ी डेम में 22 फीट पानी है कुल क्षमता 34 फीट है
अलसीगढ़ में 25 फीट पानी है कुल क्षमता 34 फीट है
उदयसागर में 21 फीट 6 इंच पानी है कुल क्षमता 24 फीट है

Exit mobile version