24 News Update उदयपुर। झीलों की नगरी उदयपुर के लिए मंगलवार, 26 अगस्त का दिन यादगार रहा। लगातार बारिश और कैचमेंट एरिया से हो रही पानी की आवक के चलते आज दोपहर सवा चार बजे फतहसागर झील के गेट खोल दिए गए। इस ऐतिहासिक क्षण को देखने झील किनारे बड़ी संख्या में लोग जुट गए। उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन, ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, संभागीय आयुक्त सुश्री प्रज्ञा केवल रमानी, जिला कलेक्टर नमित मेहता, यूडीए आयुक्त राहुल जैन ने पूजा अर्चना कर खोले गेट
झील ने पाई पूरी भराव क्षमता
जल संसाधन विभाग के अनुसार, फतहसागर बाँध ने अपनी पूर्ण भराव क्षमता 13 फीट हासिल कर ली। इसके अलावा मदार बड़ा बाँध से 8 इंच और मदार छोटा बाँध से 3 इंच ओवरफ्लो हो रहा है। जल आवक लगातार बनी रहने से चिकलवास फीडर से पानी का अपवर्तन पहले से चल रहा था। इसी के चलते सुरक्षा दृष्टि से बाँध के गेट खोलने पड़े।
प्रशासन की चेतावनी
गेट खुलने के साथ ही अधिशाषी अभियंता, जल संसाधन खंड उदयपुर द्वारा जारी पत्र में आमजन को सचेत किया गया है। विभाग ने स्पष्ट कहा है कि फतहसागर बाँध के डाउन स्ट्रीम क्षेत्र, विशेषकर आयड़ नदी के बहाव क्षेत्र में कोई गतिविधि न करें। बहते पानी में नदी/रपट को पार करने का प्रयास न करें। किसी भी प्रकार की जनहानि या असुविधा से बचने के लिए सुरक्षा नियमों का पालन करें।
फतहसागर झील के गेट खुलना उदयपुरवासियों के लिए हमेशा रोमांचक और भावनात्मक अवसर माना जाता है। शहरवासी बड़ी संख्या में झील किनारे पहुंचे और पानी की तेज़ धाराओं का नजारा देखने लगे। हर बार की तरह इस बार भी लोग इस पल को कैमरों और मोबाइल में कैद करते नज़र आए।
फतहसागर झील के गेट खुले, शहरवासियों में उत्सव, डाउन स्ट्रीम क्षेत्र में अलर्ट

Advertisements
