Site icon 24 News Update

अबकी बार, आयड़ पार :ः बधाई हो, जन्माष्टमी से पहले उदयपुर में आ गए बरसाने वाले……मानसूनी की सबसे तेज बरसात, शाम 5 बजे तक बरस गया 43 एमएम पानी

Advertisements

24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। झीलों की नगरी में आज की बारिश रिकॉर्ड तोड रही है। इस मौसम की आज सबसे तेज बारिश हुई है। मानसूनी बादलों ने जन्माष्टमी से पहले धुंआधार बारिश करते हुए दोपहर में पानी बरसाना शुरू किया। शाम को 5 बजे तक के आंकड़ों में उदयपुर में अब तक 43 एमएम पानी बरस चुका है। दोपहर में बारिश का नजारा मनमोहक रहा व लोगों का दिल खुश हो गया। बारिश हालांकि दो इंच से कम है लेकिन जो खुशियां आज मिली है उसे बयां करना मुश्किल है। शहर की बारिश का यह शो पोल खोलने वाला भी रहा जिसमें कई जगह जल जमाव हो गया । यह आने वाले दिनों के लिए चेतावनी भी है कि कहीं उदयपुर की हालत जयपुर जैसी ना हो जाए। समय रहते यदि नाले और सिवरेज की लाइन की सफाई नहीं हुई तो जवाब देना नगर निकायों के लिए भारी पड़ सकता है। बारिश के आंकडों को देखें तो सबसे अधिक बारिश 66 एमएम झाड़़ोल में दर्ज की गई। बारिश का यह दौर आने वाले तीन दिन तक जारी रहेगा। ऐसे में अब सबकी निगाहें आयड़ नदी पर है जिसमें करेडों रूपए का खर्चा करके नदी के बहाव क्षेत्र में विकास के नाम पर कुछ कार्य करवाए गए हैं। लोग देखना चाहते हैं कि बहाव के बाद उनका क्या हश्र होता है। सीसारमा नदी में भी पानी का अच्छा बहाव है व बारिश का झमाझम वाला यह क्रम लगातार रहता है तो झीलों की नगरी आने वाले दिनों में फिर राजस्थान का कश्मीर बन जाएगी।
आज की बारिश के आंकड़े यह रहे—

  1. बागोलिया – 14 एमएम
  2. देवास- 55 एमएम
  3. गोगुंदा- 29 एमएम
  4. झाड़ोल- 66 एमएम
  5. कोटड़ा- 35 एमएम
  6. मदार- 17 एमएम
  7. नाई- 32 एमएम
  8. ओगणा- 6 एमएम
  9. स्वरुप सागर- 40 एमएम
  10. सेई डेम- 4 एमएम
  11. उदयपुर सिटी- 43 एमएम
  12. उदयसागर- 36 एमएम
  13. वल्लभनगर- 22 एमएम
Exit mobile version