24 न्यूज अपडेट.जयपुर। आज राजस्थान के 26 जिलों में बारिश का असर है। अगले 3-4 दिनों में उदयपुर व कोटा संभाग में बारिश की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग ने बताया है कि 23 जून को जोधपुर, जालोर, पाली, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, बूंदी, बारां, कोटा और झालावाड़ बारिश की चेतावनी जारी की गई है। 24 और 25 जून को उदयपुर, सिरोही, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और झालावाड़ में भारी बारिश होगी। पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा बारिश झालावाड़ में दर्ज की गई है। कल भीलवाड़ा के कोटड़ी स्थित मालीखेड़ा गांव में तेज अंधड़ से घर का शेड गिरने से एक साल की बच्ची की मौत हो गई थी। शनिवार दोपहर 12ः30 बजे भरतपुर जिले के डीग में आधे घंटे तक बारिश हुई। झालावाड़ के खानपुर इलाके में रूपली नदी का जलस्तर बारिश के बाद बढ गया। दौसा शहर के वार्ड 36 में बीते दो दिनों में करंट लगने से 3 सांडों की मौत हो गई। झालावाड़ में 4 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है। कोटा के चेचक में 106 एमएम, झालावाड़ के गंगधार में 84 एमएम और जयपुर के फागी में 80 एमएम बारिश दर्ज हुई है। जयपुर में बारिश के कारण जवाहर नगर स्थित सतसाईं कॉलोनी की दीवार शनिवार सुबह अचानक गिर गई। 6 वाहन चपेट में आए हैं। गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं। जानकारी के अनुसार बारिश से दीवार की नींव में पानी भर गया था। इससे दीवार ने जगह छोड़ दी। दीवार गिरने से तीन कार, दो दोपहिया वाहन और एक ऑटो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। लोगों का कहना है कि वह इस संबंध में ट्रांसपोर्ट नगर थाने में शिकायत करेंगे। जैसलमेर के ग्रामीण इलाकों में आज सुबह बारिश हुई जिससे किसानों के चेहरे खिल उठे। बाड़मेर में देर रात बारिश के बाद सुबह मौसम सुहाना हो गया है। अलवर में शुक्रवार रात आठ बजे बारिश के बाद कई क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बन गई। कुछ इलाकों में तो घरों में पानी भर गया। बारिश, आंधी के बाद प्रदेश में गर्मी भी कम हो गई। 18 शहरों में शुक्रवार दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ। सबसे कम गर्मी कल श्रीगंगानगर, चूरू में रही। यहां का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। सबसे ज्यादा गर्मी बाड़मेर-जालोर में रही। यहां का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जालोर के भीनमाल स्थित नरसाना गांव में 37 भेड़ों की मौत हो गई।
राजस्थान मौसम अपडेट
पिछले 24 घंटों में झालावाड़, कोटा व जयपुर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज की गई है। सर्वाधिक बारिश खानपुर, झालावाड़ में अति भारी बारिश 117 मिमी, चेचक कोटा में 106 गंगधर, झालावाड़ में 84 मिमी, फागी, जयपुर में 80 मिमी दर्ज हुई है। पश्चिमी राजस्थान के पचपदरा, बाड़मेर में 23 मिमी सर्वाधिक बारिश दर्ज की गई है।’ ’ मेघगर्जन बारिश की गतिविधियां आज भी बीकानेर, जोधपुर, जयपुर, उदयपुर, अजमेर व कोटा संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद होने की संभावना है।’
’ दक्षिणी व दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में मानसून पूर्व की गतिविधियां आगामी दिनों में जारी रहने तथा उदयपुर, कोटा, जोधपुर व अजमेर संभाग के कुछ भागों में आगामी 3-4 दिन मेघगर्जन-बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है। उत्तरी व उत्तर पूर्वी राजस्थान के बीकानेर, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में आगामी दो-तीन दिन बारिश की गतिविधियों में कमी होने तथा तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी होने की संभावना है।’
प्री मानसून अलर्ट : आज हल्की और कल से लगातार तीन दिन तक उदयपुर संभाग में भारी बारिश की चेतावनी, आज कई जिलों में बारिश का जोर

Advertisements
