Site icon 24 News Update

प्री मानसून के बादलों ने लेकसिटी में ओले बरसा कर की मानूसन की रिहर्सल

Advertisements

24 न्यूज अपडेट उदयपुर। झीलों की नगरी उदयपुर में आज दोपहर बाद फिर से मेघ मेहरबान हो रहे हैं व बारिश का झमाझम वाला दौर चल पड़ा है। बारिश के बीच में आज शहर में कई जगह चने के आकर के ओले भी गिरे हैं। आपको बता दें कि मानसून गुजरात की सीमा के नजदीक पहुंच गया है और राजस्थान में प्री-मानसून की बारिश का दौर शुरू हो गया। आज मौसम विभाग की ओर से 8 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है जिसमें उदयपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, अजमेर, बांसवाड़ा सहित कई शहरों में बारिश, तेज हवा और ओलों का आज अनुमान लगाया है। आज दोपहर ढाई बजे के आस पास प्री मानसूनी बारिश ने शहर को जमकर भिगोया। राहगीरों को संभलने का मौका ही नहीं दिया, सड़कों पर भी पानी बह निकला। तेज बारिश से गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग ने भी बारे में ताजा अलर्ट जारी किया है जिसमें आने वाले दो दिन तक उदयपुर के कई इलाकों में कहीं मूसलाधार तो कहीं रिमझिम बारिश का अनुमान लगाया है।

Exit mobile version