Site icon 24 News Update

अधिकारियों द्वारा अनिश्चितता का माहौल बनाने का आरोप, समायोजन नीति में विसंगतियां

Advertisements

24 न्यूज अपडेट उदयपुर. राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) ने राज्य शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। संगठन के पदाधिकारियों का कहना है को संगठन के अनुसार, उच्च अधिकारियों द्वारा अधिशेष शिक्षकों के समायोजन के लिए जारी किए गए निर्देशों में गंभीर विसंगतियां हैं, जिनकी वजह से शिक्षकों के समायोजन की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पा रही है। शिक्षकों के समायोजन के लिए विभाग में जारी अनिश्चितता से सरकार और विभाग की छवि को नुकसान हो रहा है। संघ ने राज्य सरकार से हस्तक्षेप की अपील की है ताकि इन विसंगतियों को दूर किया जा सके और स्थिति स्पष्ट हो।
शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश पुष्करणा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अधिकारियों के द्वारा जारी किए गए निर्देशों में पदों के आवंटन और उनकी वित्तीय स्वीकृति के मुद्दे पर असमंजस की स्थिति है। उन्होंने आरोप लगाया कि बिना उचित नियमों और दिशा-निर्देशों के अधिशेष शिक्षकों की गणना मनमाने तरीके से की जा रही है, जिससे शिक्षकों में भय और आक्रोश उत्पन्न हो रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है. प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में मण्डल संयुक्त मंत्री रमेश चंद पुरोहित, उदयपुर ज़िलाध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह झाला, उदयपुर ज़िला संगठन मंत्री डॉ. हेमंत मेनरिया, चित्तौड़गढ़ ज़िलाध्यक्ष पूरनमल लोहार, ज़िला कोषाध्यक्ष मंगल कुमार जैन, ज़िला मीडिया प्रभारी गोपाल मेहता मेनारिया, अतिरिक्त मंत्री शंकर लाल जाट, सोहन लाल जाट आदि मौजूद थे.

Exit mobile version