24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर. विगत दिनो लम्बे समय से अधिशेष चल रहे शिक्षको का माध्यमिक जिला शिक्षाधिकारी ने 721 तथा प्रारम्भिक जिला शिक्षाधिकारी ने 440 शिक्षकों का विभाग द्वारा समायोजन के लिए जारी दिशा निर्देशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाते हुए समायोजन कर दिया ၊ उसके बाद शिक्षकों ने राजस्थान पंचायती राज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष शेर सिंह चौहान के नेतृत्व में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करने के बाद दोनों जिला शिक्षा अधिकारी ने नियम विरुद्ध समायोजन से पीडित शिक्षकों से 12 दिसंबर तक परिवेदना आमंत्रित की थी जिस पर दोनों जिला शिक्षाधिकारी को 350 शिक्षकों ने परिवेदना दी थी परंतु माध्यमिक जिला शिक्षा अधिकारी ने 61 एवं प्रारंभिक जिला शिक्षा अधिकारी ने 16 शिक्षकों के ही परियोजनाओं का निस्तारण किया शेष परिवेदनाओं के लिए उनका कहना है कि उच्च अधिकारियों द्वारा उनका अनुमोदन नही करने के कारण उसे उन्हें कोई राहत प्रदान नही की गई ၊ इस सम्बंध में राजस्थान पंचायती राज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष शेर सिंह चौहान ने बताया कि पहले समायोजन में धांधली और उसके बाद में परिवेदनाओं की सुनवाई नही करना यह शिक्षकों के साथ अन्याय है इसके विरोध में गुरुवार को संगठन पीडित शिक्षको के साथ दोपहर एक बजे फिर से माध्यमिक जिला शिक्षाधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करेगा ၊ चौहान ने बताया कि शिक्षिका ईला शर्मा जो कोटड़ा में कार्यरत थी उनके उस विधालय में अधिशेष होने पर कोटड़ा से दुर उनका समायोजन गोगुन्दा के मालवा का चौरा 90 किलोमीटर दुर कर दिया गया जबकि वो कोटड़ा में निवास करती है जहां पर सैकड़ो पद रिक्त होने के बाद भी उनकी परिवेदना नही सुनी गई ၊ ऐसे दर्जनों उदाहरण है जिसमें पंचायत में पद रिक्त होते हुए भी नियम विरुघ शिक्षको का समायोजन दुर के विधालयों में कर दिया था और अब परिवेदना भी नही सुनी जा रही है
अधिशेष शिक्षको के समायोजन में धांधली के बाद अब परिवेदना को भी विभाग ने नकारा

Advertisements
