24 न्यूज अपडेट, अजमेर। अजमेर की उच्च सुरक्षा जेल में गैंगस्टरों तक मोबाइल सिम पहुंचाने की गंभीर साजिश में लिप्त जेल प्रहरी छोटाराम विश्नोई को शुक्रवार को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया। आरोपी छोटाराम को 24 फरवरी को ड्यूटी के दौरान एक विशेष तलाशी अभियान में पकड़ा गया था, जब वह अपनी वर्दी में लगे व्हिसिल में काली टेप से लपेट कर तीन मोबाइल सिम कार्ड भीतर ले जाने की कोशिश कर रहा था।
उप महानिरीक्षक (कारागार रेंज जोधपुर) दिनेश कुमार मीणा ने इस गंभीर सुरक्षा उल्लंघन को देखते हुए छोटाराम को तुरंत प्रभाव से राज्य सेवा से बर्खास्त करने के आदेश जारी किए। बर्खास्त हुआ जेल प्रहरी फलोदी के कृष्ण नगर का निवासी है और बेल्ट नंबर 5093 के तहत अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल में कार्यरत था।
कैसे हुआ खुलासा?
24 फरवरी की शाम 6 बजे से रात 2 बजे तक की ड्यूटी पर आए छोटाराम की तलाशी वहां तैनात आरएसी कांस्टेबल अमरचंद ने ली। तलाशी के दौरान उसकी वर्दी पर लगी सीटी (व्हिसिल) में काले रंग की टेप से लपेटे हुए तीन मोबाइल सिम कार्ड बरामद हुए—जिनमें दो जियो और एक एयरटेल की सिम शामिल थी। यह सिम संभवतः जेल में बंद गैंगस्टरों तक पहुंचाई जानी थी।
घटना के तुरंत बाद अजमेर सिविल लाइन थाने में छोटाराम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई और उसे राजस्थान कारागार अधिनियम संशोधन के तहत गिरफ्तार भी कर लिया गया। 27 फरवरी को उसे निलंबित कर विभागीय जांच प्रारंभ की गई थी।
जांच में क्या सामने आया?
विभागीय जांच में यह स्पष्ट हुआ कि छोटाराम जेल के भीतर गैंगस्टरों की मदद कर रहा था और प्रतिबंधित सामग्री पहुंचाने की साजिश में लिप्त था। इन तथ्यों के आधार पर डीआईजी दिनेश मीणा ने क
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.