Site icon 24 News Update

SMS अस्पताल में छत का हिस्सा गिरा: सर्जिकल वार्ड में भर्ती मरीज के चेहरे पर गंभीर चोटें, दो पलंग और टेबल भी टूटे

Advertisements

24 News Update जयपुर। राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह (SMS) अस्पताल में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब सर्जिकल यूनिट-3 के एच वार्ड में छत का प्लास्टर मरीजों पर गिर गया। सुबह करीब 10:30 बजे हुए इस हादसे में दो मरीज घायल हो गए, जिनमें एक के होठ, सिर और आंख के पास गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। अस्पताल प्रशासन ने तत्काल गंभीर रूप से घायल मरीज को ऑपरेशन थिएटर में शिफ्ट किया, जहां सर्जरी विभाग की एचओडी डॉ. ओम प्रभा और उनकी टीम ने घाव की सर्जरी कर टांके लगाए। दूसरे घायल मरीज का भी प्राथमिक उपचार कर सुरक्षित वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।
अधीक्षक ने दी जानकारी, जांच के आदेश
SMS अस्पताल के अधीक्षक डॉ. सुशील भाटी ने बताया कि हादसे में दो मरीजों को चोटें आई हैं। दोनों को तुरंत इलाज देकर अन्य सुरक्षित वार्ड में स्थानांतरित किया गया। उन्होंने कहा कि हादसे की गंभीरता को देखते हुए पूरे वार्ड की सुरक्षा जांच कराई जा रही है और निर्माण विभाग को घटना की विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।
स्टाफ भी हैरान, लीकेज या सीलन के नहीं थे कोई संकेत
वार्ड स्टाफ के मुताबिक, हादसे के पहले तक छत पूरी तरह सामान्य प्रतीत हो रही थी। वहां कोई सीलन, दरार या लीकेज नहीं दिख रही थी। लेकिन अचानक डक्टिंग के पास से प्लास्टर का बड़ा हिस्सा नीचे गिरा, जो सीधे एक मरीज पर आ गिरा। इसके कारण दो पलंग और एक टेबल भी टूट गए। इस हादसे के बाद मरीजों और उनके परिजनों में भय और आक्रोश का माहौल है। वार्ड में मौजूद लोगों ने अस्पताल प्रशासन से वार्डों की संरचनात्मक सुरक्षा की व्यापक जांच की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।

Exit mobile version