भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के योगदान को किया याद

चित्तौड़गढ़ 25 दिसंबर। भारत रत्न पूर्व प्रधामंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी पर बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर मे सुशासन दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि और अधिकारियों ने अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देते हुए उनके योगदान को याद किया। इस अवसर पर सांसद सीपी जोशी ने सभी को सुशासन की शपथ भी दिलाई।
कार्यक्रम में सांसद सीपी जोशी द्वारा देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन, कार्यों और उपलब्धियों पर चर्चा की गई । उन्होंने कहा कि अटल जी एक महान नेता, कवि और पत्रकार थे, जिन्होंने भारत के प्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा की। उन्होंने अटलजी के जीवन के विभिन्न पहलुओं यथा उनके बचपन, शिक्षा, राजनीतिक जीवन, कविताएं आदि पर प्रकाश डाला । उन्होंने कहा कि अटलजी की कविताओं में देशभक्ति, सामाजिक न्याय और मानवता की भावना झलकती है । उन्होंने प्रधानमंत्री के रूप में स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल की उपलब्धियों पोकरण परमाणु परीक्षण, कारगिल युद्ध और स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना आदि पर प्रकाश डाला । उन्होंने सभी से अटल जी के जीवन और कार्यों से प्रेरणा लेने और उनकी विरासत को आगे बढ़ाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में जिला प्रमुख भूपेंद्र सिंह बडोली ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की 100 वीं जन्म शताब्दी पर उनको श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उन्होंने देश को आगे ले जाने के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। सुशासन दिवस के रूप में हम उस महापुरुष को हमेशा याद करते रहेंगे । जिला कलक्टर आलोक रंजन ने कहा कि भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी भारत के दसवें प्रधानमंत्री थे और उन्होंने तीन बार प्रधानमंत्री का पद संभाला। वह एक महान नेता, कवि और पत्रकार थे, जिन्होंने भारत के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया था । कार्यक्रम में पूर्व उप जिला प्रमुख मिट्ठू लाल जाट ने भी अपने विचार रखें ।
सुशासन दिवस कार्यक्रम के दौरान चित्तोड़गढ़ पंचायत समिति प्रधान देवेंद्र कंवर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय पाठक, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश पुरोहित, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद दशोरा, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक ) कल्पना शर्मा, सागर सोनी, हर्ष वर्धन सिंह सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं आमजन उपस्थित थे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.