24 न्यूज अपडेट. बांसवाड़ा। नहर में मिले युवक के शव के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में पता चला है कि यह मामला अवैध संबंधों का है। घाटोल थाने के थानाधिकारी प्रवीण सिंह सिसोदिया ने बताया कि 21 मार्च शाम को पाड़ला माही नहर में एक व्यक्ति का शव होने की सूचना मिली थी। जीरो केनाल मीया का पाड़ला में जब पुलिस दल पहुंचा तो देखा कि शव नहर में तैर रहा है। पुलिस के दल ने आस पास के ग्रामीणों को बुला कर उस शव को बाहर निकलवाया। मौके पर देखा तो उस शव के दोनों हाथ एवं पैर रस्सी से बंधे हुए थे व जगह-जगह चोटों के निशान थे। इस दौरान बहुत देर तक पता नहीं चला कि कौन है। लेकिन मोबाइल वाहन चालक प्रवेश चरपोटा ने उस आदमी की पहचान देवीलाल पुत्र जीवा निनामा निवासी सेमलपाड़ा थाना खमेरा के रूप में की। इसके बाद सूचना देने पर उसका भाई अमरा निनामा निवासी सेमलपाड़ा आया एवं मृतक को अपना भाई देवीलाल बताया। अमरा निनामा ने पुलिस को दी गई अपनी रिपोर्ट में बताया कि सबसे छोटे भाई देवीलाल की उम्र 32 वर्ष है और अहमदाबाद में मजदूरी करता है। पत्नी व बच्चे गांव में रहते हैं। देवीलाल 19 मार्च से सुबह ही अहमदाबाद से आया और दिनभर घर में रहा। बाद में गांव में ही एक कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ और रात को खाना खाकर साकरापाड़ा वाले अपने मकान पर चला गया। उसके अगले दिन बहुत ढूंढने पर भी देवीलाल का कोई पता नहीं चल सका। इस बीच वाहन चालक प्रवेश चरपोटा ने फोन कर देवीलाल के शव मिलने की जानकारी दी। अमरा निनामा ने बताया कि देवीलाल निनामा के निमा पुत्री गौतम निवासी हिम्मत सिंह का गड़ा के साथ अवैध संबंध थे। इसी के चलते निमा उसके पति अनिल पुत्र विजयपाल निवासी रघुनाथ सिंह का गड़ा एवं परिवारजनों ने आपराधिक षड्यंत्र करते हुए देवीलाल की हत्या कर दी। घाटोल वृत्ताधिकारी महेन्द्रकुमार मेघवंशी व बांसवाड़ा वृत्ताधिकारी सूर्यवीर सिंह राठौड़ के सुपरविजन में थानाधिकारी प्रवीण सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में टीम बनाई गई। इस टीम ने संदिग्ध निमा, अनिल, बंशीलाल व कचरी को डिटेन कर पूछताछ की तो पता चला कि निमा के मृतक देवीलाल के साथ अवैध संबंध थे।
उसी के चलते 19 मार्च शाम को देवीलाल निमा से मिलने के लिये उसके घर हिम्मत सिंह का गढ़ा आया। रात को दोनों निमा के घर पर ही थे। इसी दौरान सुबह लगभग चार बजे अहमदाबाद से पति अनिल, निमा का भाई बंशीलाल आ गए। इन लोगों ने दोनों को आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया। अनिल, बंशीलाल व निमा की मां कचरी ने देवीलाल से मारपीट शुरु कर दी जिससे देवीलाल की मौके पर ही मौत हो गयी। आरोपियों ने शव को दिनभर घर में छिपाकर रखा एवं 20 मार्च की रात्रि को मृतक के हाथ-पांव रस्सी से बांधकर शव व मोटरसाईकिल को नहर में फेंक दिया। पुलिस ने मृतक की मोटर साईकिल, मोबाईल, कपड़े आदि जब्त कर लिए हैं।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.