24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। उदयपुर में झमाझम बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग की अतिभारी बारिश की चेतावनी के बावजूद अतिभारी तो नहीं लेकिन लगातार कभी झमाझम तो कभी रूक रूक कर धीमी बारिश हो रही है। बारिश के मौजूदा दौर का यह लगातार पांचवां दिन है। बारिश से शहर की झीलों के भरने की भी उम्मीदें बढ़ गई है। सीसारमा 5 फीट चल रही है और पिछोला में लगातार पानी की आवक हो रही है। लोगों को इंतजार पिछोला व उसके बाद फतहसागर के भरने का है ताकि आयड़ नदी चल सके और उसके प्रवाह क्षेत्र में हुए विकास कार्यों का परीक्षण हो सके। इससे पहले कल रात को ऐसी तेज ठंडी हवाओं का जोर रहा कि सर्दी का अहसास करवा दिया। पारा 27 डिग्री के आस-पास पहुंच गया। तेज बारिश का दौर आस पास के इलाकों में भी लगातार बना हुआ है। उदयपुर के झाड़ोल में सांडोल माता एनीकट पर चादर चल रही है। बावलवाड़ा में ढ़ीकवास स्थित दो नदी बांध पर चादर चलने के बाद सोम नदी उफान पर है। आकोदड़ा बांध में भी पानी की आवक अच्छी हो गई है।
इधर, बावलवाड़ा थाना क्षेत्र की कानपुर ग्राम पंचायत के चिकलवास में मंगलवार सुबह चार बजे कच्चा मकान गिरने से एक जने की मौत हो गई। केलुपोशघर की दीवार ढहने से मकान की छत भी आ गिरी व उसके नीचे मौजूद तुलसीराम पुत्र हवजी खराड़ी की मलबे में दबने से मौके पर ही मौत हो गई। मलबे में दबे तुलसीराम को निकालने में करीब 2 से 3 घंटे की मशक्कत करनी पडी। सूचना पर बावलवाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की पत्नी मजदूरी के लिए गुजरात गई है व दो बेटे, पांच बेटियां है।
सीसारमा 5 फीट, सांडोल माता एनीकट लबालब, चिकिलवास में मकान ढहने से 7 बच्चों के पिता की मौत

Advertisements
