Site icon 24 News Update

सोम व जाखम नदी में पानी की आवक से बेणेश्वर धाम बना टापू, पुलों पर चल रही 3 से 5 फीट पानी की चादर24 न्यूज अपडेट

Advertisements

डूंगरपुर: जिलेभर में पिछले 24 घंटों से रुक-रुक कर बारिश का दौर लगातार बना हुआ है. वहीं, पड़ोसी जिलों बांसवाड़ा व प्रतापगढ़ जिलों में भी लगातार बारिश हो रही है. इधर लगातार बारिश से सोम व जाखम नदी में पानी की आवक जारी है, जिसके चलते डूंगरपुर जिले का बेणेश्वर धाम टापू में तब्दील हो गया है. धाम को जोड़ने वाले 3 पुलों पर पानी की चादर चल रही है.
राजस्थान में मानूसनी का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है। बांसवाड़ा में तेज बारिश के बाद बांसवाड़ा-उदयपुर स्टेट हाईवे बंद गया है। नदी का जलस्तर बढ़ गया है ओर पानी पुल के ऊपर से बहने लगा है। इधर, 5 जिलों में मौमस विभाग ने अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है जिसमें उदयपुर व बांसवाडा संभाग शामिल हैं। ऑरेंज अलर्ट में दोनों जिले शामिल हैं। 21 जिलों में येलो अलर्ट है। इसके अलावा 26 और 27 अगस्त को 60 किलोमीटर प्रतिघंटा तक की गति से हवा चल रही है। जयपुर में चांदपोल बाजार, तोपखाना रास्ते में रविवार रात जर्जर मकान गिर गया। मलबे में दबकर युवक की मौत हो गई। गंगापुर सिटी के टोडाभीम के बालघाट इलाके के गंभीर नदी में रविवार शाम करीब 6 बजे तीन युवक बह गए, तीनों ने बबूल के पेड़ को पकड़कर जान बचाई। इधर, उदयपुर सहित पूरे मेवाड़ में सोमवार भी सुबह से हल्की से मध्यम बारिश का दौर चल रहा है। पिछले 24 घंटों के आंकडों की बात करें तो राजस्थान में सर्वाधिक करीब 11 इंच से अधिक बारिश प्रतापगढ़ के पीपलखूंट में दर्ज की गई।इसके अलावा बांसवाडा में लगभग सभी जगहो ंपर चार इंच से अधिक बारिश हुई है। बांसवाड़ा व डूंगरपुर में भारी से अति भारी जबकि प्रतापगढ़ जिले में अत्यंत भारी बारिश दर्ज की गई। यह सिलसिला कल भी जारी रहेगा व कल उदयपुर में और अधिक तेज बारिश का योग है। झीलों की नगरी में पिछोला में जल आवक हो रही है। सीसारमा नदी पूरे वेग से चल रही है। आकोदड़ा बांध, देवास प्रथम, मादड़ी बांध और उदयसागर के जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को उदयपुर व जोधपुर संभाग के दक्षिणी भागों में भारी से अति भारी और कहीं कहीं पर अत्यंत भारी होने का पूर्वानुमान था व कल भी यही है। 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती है। उदयपुर व जोधपुर संभाग में 27 अगस्त को भी कहीं कहीं तेज हवाओं के साथ कहीं कहीं अति भारी बारिश हो सकती है। बांसवाड़ा को देखें तो बांसवाड़ा में लगभग 8 इंच बारिष हुई। चितौड़ में गंभीरी बांध पर सर्वाधिक चार इंच , डूंगरपुर में चीखली में 5 इंच से अधिक बारिश हुई।
इधर, समाचार मिले हैं कि लगातार बारिश के चलते माही बांध में पानी की आवक तेज हो गई है। जल स्तर 276.40 तक पहुंच गया है। बीती रात 10 बजे तक जलस्तर 275.20 मीटर था। फिलहाल बांध में 1498.07 क्यूसेक पानी की आवक हो रही है। इधर, जिले के सुरवानिया बांध और शहर में स्थित कागदी पिकअप वियर बांध के गेट खोल दिए गए हैं।

Exit mobile version