Site icon 24 News Update

तेज मूसलाधार बारिश से नदी–नाले उफान पर, डेमों पर चल रही चादरें

Advertisements

24 News Update सलूंबर. जिले के ग्रामीण इलाकों में देर रात हुई तेज मूसलाधार बारिश के बाद नदी–नालों में जबरदस्त आवक हो रही है। कल दोपहर से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। इससे कई जगह हालात बिगड़ गए हैं और लोग अपने घरों में कैद हो गए हैं।

झामरी व टीड़ी नदी उफान पर
झामरी नदी अपने पूरे वेग के साथ बह रही है, जिसका पानी जयसमंद झील में जा रहा है। झामरी डेम पर आधा फीट की चादर चल रही है, जबकि टीड़ी डेम पर करीब डेढ़ से दो फीट की चादर चल रही है। लगातार पानी की आवक से टीड़ी नदी भी उफान पर है।

गोमती और सरणी नदी भी रौद्र रूप में
खरका रपट पर गोमती नदी का पानी तेज बहाव के साथ लबालब बह रहा है। वहीं, सलूंबर कस्बे से गुजरने वाली सरणी नदी भी उफान पर है, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।

मेवल व छप्पन में चिंता बढ़ी
तेज बारिश के कारण मेवल और छप्पन क्षेत्र के किसानों की चिंता बढ़ गई है। लगातार पानी भराव से खेतों में खड़ी फसलें खराब होने और कीड़े लगने का खतरा मंडरा रहा है। किसानों का कहना है कि यदि बारिश का दौर ऐसे ही जारी रहा तो फसलों में सड़न की पूरी संभावना है।

Exit mobile version