24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। उदयपुर की सुखेर पुलिस ने भारत-इंग्लैंड टी-20 सीरीज के दौरान सट्टा लगाने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह को पकड़ा। पुलिस ने शहर के एक फ्लैट से सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मौके से 5 लैपटॉप, 30 मोबाइल फोन और 76 लाख रुपए से अधिक का हिसाब-किताब जब्त किया गया।
सूचना के आधार पर कार्रवाई
एसपी योगेश गोयल ने बताया कि संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर सुखेर थानाधिकारी रविंद्र चारण और डीएसटी टीम प्रभारी श्याम सिंह के नेतृत्व में नवरत्न कॉम्प्लेक्स में दबिश दी गई। पुलिस ने फ्लैट में सात व्यक्तियों को मोबाइल और लैपटॉप के जरिए ग्राहकों से हार-जीत का भाव तय कर सट्टा लगवाते हुए पकड़ा।
जब्त सामग्री और अपराध का विवरण
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 5 लैपटॉप, 30 मोबाइल फोन, हिसाब की पर्चियां, अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और 76 लाख रुपए से अधिक का सट्टा रिकॉर्ड जब्त किया।
गिरफ्तार आरोपी
सौरभ मित्तल (नीमच, मध्यप्रदेश)
दीपक मित्तल (नीमच, मध्यप्रदेश)
अजीम खान (निंबाहेड़ा, चित्तौड़गढ़)
रितेश जैन (नीमच, मध्यप्रदेश)
लालचंद खटीक (मनासा, मध्यप्रदेश)
प्रकाश अहीर (नीमच, मध्यप्रदेश)
अशरफ खान उर्फ भैया (नीमच, मध्यप्रदेश)
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
सुखेर थानाधिकारी रविंद्र चारण, डीएसटी प्रभारी श्याम सिंह रत्नू, एएसआई सुनील बिश्नोई, हेड कांस्टेबल नारायण सिंह, रामकुमार, जगदीश मेनारिया, भंवरलाल, करतार सिंह, साइबर सेल कांस्टेबल लोकेश रायकवाल सहित टीम के अन्य सदस्यों ने कार्रवाई में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
सटोरियों का अंतरराज्यीय गिरोह पकड़ा, 5 लैपटॉप, 30 मोबाइल फोन और 76 लाख रुपए से अधिक का हिसाब-किताब जब्त

Advertisements
