Site icon 24 News Update

जयपुर. ऑनलाइन सट्टा खिलाते 6 युवक गिरफ्तार:3 लैपटॉप और 18 मोबाइल जब्त, डायरी में मिला करोड़ों का हिसाब

Advertisements

जयपुर की हरमाड़ा थाना पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा चलाते हुए 6 युवकों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके पास से 3 लैपटॉप, 18 मोबाइल, फाइबर राउटर सहित इलेक्ट्रोनिक उपकरण जब्त किए हैं।
पुलिस ने जब इनके ठिकाने पर दबिश दी तो ये लोग खेत में जानवरों को बांधने वाली जगह पर सट्टा खिलवा रहे थे। पुलिस को देखते ही सभी युवकों मौके से भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने सबको पकड़ लिया।
डीसीपी वेस्ट अमित कुमार ने बताया कि वेस्ट जिले की डीएसटी वेस्ट और हरमाड़ा थाना पुलिस ने मिलकर 6 युवकों को पकड़ा है। गिरफ्तार बदमाश श्रवण सिंह चौधरी, अजित सिंह निवासी केरपुरा खंडेला (सीकर), हिम्मत सिंह पुत्र भगवान सहाय निवासी कारोही, थाना खंडेला (सीकर), प्रकाश चंद निवासी कारोही, थाना खंडेला (सीकर), देवी लाल निवासी धिंगपुरा खोरा थाना जीण माता (सीकर) और विष्णु पुत्र श्रवण खटीक निवासी रतन नगर चूरू को गिरफ्तार किया है।
लैपटॉप और रजिस्टरों में मिला करोड़ों के सट्टे का हिसाब
डीसीपी ने बताया- इन युवकों ने पुलिस से बचने के लिए टोड़ी मोड पर एक खेत में बने कमरे को सट्टा चलाने का ऑफिस बनाया था। इस जगह पर ये लोग किसी को भी नहीं जाने देते थे। इन युवकों से मिल लैपटॉप और डायरी की जांच में सामने आया कि ये लोग बड़ी संख्या में जयपुर और आसपास के जिलों के लोगों को सट्टा खिलवाते हैं। करोड़ों रुपए का हिसाब डायरी से मिला है।

Exit mobile version