Site icon 24 News Update

क्रिकेट पर सट्टा, 2 गिरफ्तार, 3 लैपटॉप, 2 बाइक, 17 मोबाइल सहित लाखों की एंट्री मिली

Advertisements

24 न्यूज अपडेट. भीलवाड़ा। ऑनलाइन सट्टा लगाने के खिलाफ जिले की विशेष टीम और पुलिस ने दबिश देकर दो जनों को पकडा। तीन लैपटॉप,17 मोबाइल, एक एलईडी, दो बाइक जप्त की। लैपटॉप में 3 लाख 71 हजार 786 रुपए का हिसाब मिला। सदर थाना प्रभारी उगमा राम के अनुसारएसपी धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में अभियान चल रहा है।एएसपी पारस जैन और सीओ सदर श्याम सुंदर बिश्नोई के सुपरविजन में एक टीम का गठन किया गया। मुखबिर की सूचना पर विनायक विहार गायत्री नगर के पास चांदमल उर्फ अर्जुन पिता सुरेश खटीक निवासी मंगरोप भीलवाड़ा के मकान पर दबिश दी। कुछ लोग क्रिकेट, टेनिस, फुटबॉल आदि के मैचों पर ऑनलाइन सट्टा लगाते मिले। फर्श पर तीन लड़के बैठे थे। पुलिस को देख एक लड़का खिड़की खोलकर जंगलों की तरफ भाग गया। शेष दोनों से पूछताछ की तो ऑनलाइन सट्टा लगाने की बात स्वीकारी। तीन लैपटॉप चालू थे,एलईडी पर मैच लाइव था। लैपटॉप के डेस्कटॉप परएक्सेल फाइल में 3 लाख 71 हजार 786 का हिसाब था जो ऑनलाइन सट्टे में लगाए गए थे। इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट के द्वारा सूचना व संचार माध्यम का दुरुपयोग करने और ऑनलाइन सट्टा लगाकर लोगों की रकम दांव पर लगाकर छलने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। अशोक पिता रतनलाल खटीक (34 ) निवासी दादाबाड़ी भीलवाड़ा, ललित पिता राधेश्याम खटीक (34 ) निवासी दादाबाड़ी भीलवाड़ा को गिरफ्तार किया गया है। थाना प्रभारी सदर उगमाराम, एएसआई साइबर सेल आशीष कुमार, हेड कॉन्स्टेबल जयप्रकाश, करण सिंह विशेष टीम, धीरज शर्मा विशेष टीम शंभू विशेष टीम, कॉन्स्टेबल दिलीप,भूपेंद्र,राधेश्याम,कमल किशोर, भंवर सिंह, अजय, पर्वत सिंह टीम में शामिल थे।

Exit mobile version