Site icon 24 News Update

शाहपुरा जिले में लगातार तीसरी घटना काशीपुरा देवनारायण एनिकट पर सेल्फी लेता युवक पानी में बहा,मंगलवार को सुबह मिला हेमराज गुर्जर का शव

Advertisements

24 न्यूज़ अपडेट शाहपुरा . फूलियाकलां क्षेत्र के में पानी में बहने की लगातार तीसरी घटना सामने आई बता दें कि जिला कलेक्टर शेखावत व ज़िला पुलिस अधीक्षक राजेश कांवट के द्वारा जिलेवासियों को अलर्ट जारी कर सूचना दे चुके हैं की किसी भी तरह तेज़ आवक पानी वाली जगह पर जानें से बचे और अपनी जान जोख़िम में मे ना डालें उसके बावजूद जनता अपनी जान जोख़िम में डाल रहे हैं कभी सेल्फी लेने कभी पिकनिक मनाते हुए वीडियो व फ़ोटो डाल रहे हैं सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं बता दें मामला डोहरिया ग्राम पंचायत के काशीपुरा स्थित देवनारायण एनिकट में रविवार को 40वर्षीय हेमराज पुत्र कान्हा गुर्जर पानी में बह गया।वहीं तीन दिन पूर्व नाहर सागर बांध में बहे युवक का शव को सोमवार को सुबह निकाला गया।उससे पहले लसाडिया पंचायत का रहने वाला दिलीप भील मीणा की कोटड़ी नाले में बह गया था जो 8दिन बाद कैकड़ी जिले के गोरधा बांध के पास मिला वहीं सोमवार को दोपहर में काशीपुरा निवासी हेमराज देवनारायण के जुलूस में शामिल होने के लिए नहाने एनिकट पर गया था।इस दौरान सेल्फी लेते समय उसका पैर फिसल गया और एनिकट में में बह गया।ग्रामीणों ने बताया कि हेमराज नहाने के दौरान सेल्फी ले रहा था।एनिकट में पानी का बहाव तेज होने से संतुलन बिगड़ गया और वह उसमें बह गया। घटना के बाद से ही तलाश जारी परन्तु आज़ मंगलवार सुबह काशीपुरा निवासी हेमराज गुर्जर, एसडीआरएफ की टीम भीलवाड़ा ने लगभग तीन घंटे सर्च अभियान चलाकर ढूंढ निकाला युवक को घटनास्थल से एक से डेढ़ किलोमीटर दूर मिला हेमराज का शव,तहसीलदार अनिल चौधरी, सरपंच सत्यप्रकाश बैरवा सहित पुलिस जाब्ता रहा मौजूद

Exit mobile version