Site icon 24 News Update

नाहर सागर पर सेल्फी लेते समय पैर फिसलने सेगिर गया था पानी में,तीन दिन बाद सोमवार को मिला युवक का शव

Advertisements

24 न्यूज़ अपडेट शाहपुरा. जिले के नाहर सागर की बांध पर शनिवार दोपहर को सेल्फी लेते हुए पैर फिसलने से एक युवक गहरे पानी में गिर गया था। पिछले तीन दिनों से एसडीआरएफ भीलवाड़ा और एसडीआरएफ केकड़ी
की टीम युवक की तलाश मे लगी हुई थी। ग्रामीणों द्वारा भी मदद की जा रही थी। युवक का शव तीन दिन बाद सोमवार सुबह निकाला गया।शाहपुरा जिले के नाहर सागर की बांध पर शनिवार दोपहर को सेल्फी लेते हुए पैर फिसलने से एक युवक गहरे पानी में गिर गया था। पिछले तीन दिनों से एसडीआरएफ भीलवाड़ा और एसडीआरएफ केकड़ी
की टीम युवक की तलाश मे लगी हुई थी। ग्रामीणों द्वारा भी मदद की जा रही थी। युवक का शव तीन दिन बाद सोमवार सुबह8.30बजे निकाला गया।जानकारी के अनुसार ओमप्रकाश पुत्र रतनलाल कीर निवासी सरदारपुरा ग्राम पंचायत डोहरिया शुक्रवार रात को ही बाबा रामदेव के दर्शन करके रामदेवरा से लौटा था और अगले दिन दोपहर करीब 1 बजे नरसागर बांध पर दोस्तों के साथ घूमने के लिए गया हुआ था। इस दौरान सेल्फी लेते हुए उसका पैर फिसल गया था और तेज बहाव मे बह गया था। पिछले तीन दिनों से लगातार युवक की तलाश की जा रही थी।

Exit mobile version