Advertisements
सलूंबर । जिले की सराडा तहसील के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय थाणा में राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे वृक्षारोपण अभियान के तहत विद्यालय परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें आम ,सीताफल, अमरूद, जामुन, बोर विभिन्न प्रकार के फलदार पौधे नीम, करच सहित 500 पौधे लगाए गए व पौधे पर ट्री गार्ड भी लगाए गए ।संस्था प्रधान भावना गुप्ता ने बताया की विद्यालय के स्टाफ व छात्रों को पौधे गोद दिए उनकी रखवाली करना बड़ा करना की जिम्मेदारी स्टाफ और छात्रों की रहेगी विद्यालय के प्रत्येक छात्र को अपने अपने घर पर एक एक फलदार पौधा रोपने दिया गया । इस मौके पर विद्यालय के स्टाफ शिव शंकर मीणा, महेश पाटीदार,नारायण सालवी, रुकमणि पालीवाल, विशाल जोशी, दिनेश डांगी, नितेश चतुर्वेदी, चंदा रहेवर, हरीश चतुर्वेदी,रेखा मेघवाल सहित उपस्थित रहे ।

