Advertisements
कविता पारख
24 न्यूज़ अपडेट निम्बाहेडा।लॉयन्स क्बल निम्बाहेड़ा गोल्ड द्वारा अत्यधिक सर्दी को देखते हुए शुक्रवार को द्वितीय दिवस पर गरीब और असहाय व्यक्तियों को 52 कंबल का वितरणचिकित्सालय, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन परिसर, शांति नगर, पोस्ट ऑफिस के सामने आदि जगहों पर गया किया
कंबल पा कर लोगों में अत्यधिक हर्ष था
कंबल वितरण कार्यक्रम मे क्लब अध्यक्ष लाॅयन गोविंद सोनी,प्रथम उपाध्यक्ष लाॅयन अनिल धूत, क्लब के वरिष्ठ लाॅयन सुरेश सहलोत लाॅयन डॉ. आलोक सोनी, लाॅयन डॉ.हरिओम तुरकिया, लाॅयन अभिषेक सोनी, लाॅयन मोहसिन अहमद, लॉयन तेजेंद्र पाल सिंह,लाॅयन बंसीलाल जीवनानी,लाॅयन इंदर कुमार जीवनानी,लाॅयन रमेश तोतला, लाॅयन शिवनारायण धुप्पड़. लाॅयन मनोहर वासवानी, लाॅयन विकास मुंदड़ा,लाॅयन सत्य प्रकाश जैथलिया,लाॅयन कैलाश लड्ढा आदि सदस्य उपस्थित थे

