Site icon 24 News Update

लाॅयंस क्लब, निम्बाहेड़ा गोल्ड ने कराया 10 वां नैत्रदान

Advertisements

कविता पारख

24 न्यूज़ अपडेट निंबाहेड़ा 14 अगस्त। लाॅयंस क्लब निम्बाहेड़ा गोल्ड के प्रमुख प्रकल्प-नैत्रदान के अंतर्गत 14अगस्त 2024, बुधवार को स्वर्गीय श्री अशोक कुमार जी बाबेल के देहावसान होने पर उनके पुत्र अंशुल बाबेल व भाई संजय,मनीष बाबेल द्वारा इस दुखद घड़ी में भी मानव सेवा सर्वोपरि मानते हुए क्लब के माध्यम से नैत्रदान करा कर मानव सेवा का प्रशंसनीय व अनुकरणीय कार्य किया।
लाॅयंस क्लब निम्बाहेड़ा गोल्ड के आईं डोनेशन चेयरमैन लाॅयन (डॉ) हरिओम तुरकिया ने बताया कि गोमाबाई नेत्रालय के डॉ. सुनील कुमार द्वारा नैत्र उत्सारित कर गोमाबाई नेत्रालय नीमच में नैत्र प्रत्यारोपण के लिए पहुंचाए।
क्लब सचिव लाॅयन नितेश शर्मा ने बताया कि क्लब के माध्यम से यह 10 वां नैत्रदान है
जिससे दो नैत्रहीन व्यक्तियों के जीवन में नैत्र ज्योति का स्वप्न साकार हो सकेगा।
क्लब के अध्यक्ष लाॅयन गोविंद सोनी, लाॅयन सुरेश सहलोत, लायन अभिषेक सोनी, लाॅयन महेश गोयल, लाॅयन अनिल धुत, लायन मोहसिन अहमद, लायन पुनीत जीवनानी, लाॅयन बंसीलाल जीवनानी लाॅयन मनोहर वासवानी, लायन धर्मेंद्र मारू, लायन सत्य प्रकाश जैथलिया ,लाॅयन कैलाश लढ़ा उपस्थित थे।

Exit mobile version