कविता पारख
24 News Update निम्बाहेड़ा । लाॅयंस क्लब निम्बाहेड़ा के अन्धत्व निवारण प्रकल्प के अंतर्गत रविवार 5 जुलाई 2025 को समाजसेवी सुरेन्द्र डुंगरवाल ने अपनी धर्मपत्नी एवं रमेश चंद्र व राजकुमार की भाभीजी श्रीमती रेखा डुंगरवाल के अकस्मात देहावसान होने पर इस दुखद घड़ी में भी मानव सेवा सर्वोपरी मानते हुए लाॅयंस क्लब निम्बाहेड़ा के माध्यम से स्व. रेखाजी का नैत्रदान करा कर प्रशंसनीय व अनुकरणीय कार्य किया। लाॅयंस क्लब आई डोनेशन कमेटी के चेयरमैन लाॅयन डॉ जे एम जैन ने बताया कि डुंगरवाल परिवार धार्मिक व सेवा कार्यों में सदैव अग्रसर रहा है तथा इसी क्रम में आज अपने परिजन के मरणोपरांत नैत्रदान करा कर दो दृष्टिहीन लोगों के जीवन में ज्योति रुपी अमिट खुशियां दिलाने का पावन कार्य किया। आपने कहा कि क्लब के आई डोनेशन कमेटी के वाइस चेयरमैन डॉ जितेन्द्र सिंघल ने कम्पाउन्डर आशाराम की सहायता से नैत्र उत्सारित किये तथा क्लब सदस्यों ने गोमाबाई नेत्रालय, नीमच में नैत्र प्रत्यारोपण के लिए पहुंचाए। उल्लेखनीय है कि मानव सेवा के पूनीत कार्य में क्लब का यह 445वां नैत्रदान है।
इस घड़ी में क्लब अध्यक्ष नानालाल भूतड़ा, सचिव सुनील डूंगरवाल, ज़ोन चेयरपर्सन विजय आगार, निवर्तमान अध्यक्ष राजकुमार रायपुरिया, सचिव अरविन्द मुंदड़ा, कोषाध्यक्ष अरविन्द खण्डेलवाल सहित ज्ञान चंद ढ़ेलावत, शान्ति चंद मेहता, मनोहर लाल वासवानी, ललित प्रकाश शारदा, जगदीश चन्द्र अग्रवाल, सपन अग्रवाल, दिलीप पामेचा, पवन ढ़ेलावत, गोपाल शर्मा एवं सत्यनारायण शारदा ने दिवंगत पूण्यात्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नैत्रदानी परिवार के प्रति साधुवाद प्रकट किया।

