Advertisements
उदयपुर। आज वोट डालने का पूरा दिन मिला मगर कुछ लोगों को शाम को याद आया कि वोट डालना है। ऐसे में वे भागते हुए मतदान केदं्रपर पहुंचे और गेट बंद होने से ठीक पहले अंदर प्रवेश कर गए। अगर वे समय पर नहीं आते तो पांच साल पछताते। यह फोटो पुला मतदान केंद्र का है। यहां पर कई वोटर ऐन मौके पर जब घडी की सूईयां खतरे के निशान पर आ गई और पुलिसकर्मी गेट बंद ही करने वाले थे कि अचानक भाग कर अंदर आ गए और उन्होंने राहत की बहुत बडी सांस ली।

