24 न्यूज अपडेट उदयपुर। शक्तिनगर में आंध्रा बैंक के पास चाय की थडी लगाने वाले कमल साहू ने विद्युत डीपी से धुआं निकलते देखा तो दौड़कर लिबर्टी पेंट्स वाले जितेन्द्र कालरा के पास गया और विभाग के कंप्लेन नंबर लिए। नंबर 2427873 पर बार-बार कॉल करने पर भी नहीं उठाया तो जीतूभाई ने कहा कि दौड़ कर शक्तिनगर कॉनर्र पर विभाग के ऑफिस चले जाओ। पास की दुकान के नरेन्द्र मोची तुरंत ऑफिस गए तो वहां देखा कि कर्मचारी मौजूद हैं और फोन रिसीव नहीं किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि धुआं निकल रहा है जल्दी से आकर ठीक कीजिए। कर्मचारियों ने जवाब दिया कि आप ऑनलाइन कंप्लेन अपने मोबाइल से करवा दीजिए। जल्दबाजी में नरेन्द्र मोबाइल दुकान पर ही छोड़ आए तो उन्होंने कहा कि धुंआ उठ रहा है हादसा हो सकता है आप जल्दी से ठीक करवा दीजिए। इसके बाद भी तुरंत साथ नहीं आए जबकि दूरी केवल 100 कदम की थी। नरेन्द्र मोची फिर दुकान पर आए और जीतूभाई ने पुलिस कंट्रोल रूम पर फोन लगाया मगर बार-बार कोशिश के बाद भी नहीं लगा। तब तक धुएं के साथ चिंगारी उठने लगी और आग लग गई। फायर ब्रिगेड को सूचना देने पर गाड़ी आई व पहले फोम व बाद में पानी की बौछार कर आग बुझाई। इसके बाद बिजली विभाग का दस्ता मौके पर पहुंचा व डीपी को दुरूस्त करने की कार्रवाई शुरू की। क्षेत्र में बिजली बंद करवाई गई। मौके पर मौजूद एईएन ने क्षेत्रवासियों को बताया कि इंसुलेटर में दिक्कत की वजह से शॉर्ट सर्किट हो गया था। लोगांं का कहना था कि एक डीपी में दिक्कत है तो पूरे इलाके की बिजली क्यों बंद करवाई। जगह-जगह डीपी लगी ही इसीलिए है ताकि खराबी होने पर बडे़ इलाके की जगह सीमित इलाके की बिजली ही बंद की जाए। इस पर बाकी शक्तिनगर की बिजली बहाल कर दी गई। लोगों का कहना है कि धुआं निकलने और आग लगने के बीच करीब पौन घंटे का फासला रहा। समय रहते बिजली विभाग से दल आ जाता तो दिक्कत नहीं होती।
लापरवाही की हद : आफिस में जाकर बोला-सर डीपी जल रही है, जवाब मिला-मोबाइल से कंप्लेन करो, और शक्तिनगर में डीपी जल गई

Advertisements
