24 न्यूज अपडेट उदयपुर। शक्तिनगर कट को खोलने से पहले का होमवर्क शुरू हो गया है। शहर के शक्तिनगर में आज सुबह से घमासान मचा हुआ है। ट्रेफिक डिप्टी नेतृपालसिंह के नेतृत्व में यातायात पुलिस ने डिवाइडर को ऑल क्लियर करने की कार्रवाई शुरू की है। धड़ाधड़ चालान बनने से ग्राहक व दुकानदार, रहवासी सकते में आ गए। कहीं समझाइश से तो कहीं विरोध से चौपहिया वाहनों को एक-एक कर हटा दिया गया। उसके बाद सोशल मीडिया पर चकाचक रेड के फोटो वायरल हुए तो लोगों को यकीन ही नहीं हुआ कि यह वही शक्तिनगर है। खुली खुली सड़कें हैं, दूर तक मनमोहक नजारा है। आपको बता दें कि सुबह दस्ता दल बल के साथ आज सुबह करीब 10 बजे पहुंचा तो हड़कंप मच गया। तब तक दुकानें खुल चुकी थीं, ग्राहक भी आ चुके थे। डिवाइडर भी रोज की तरह चौपहिया वाहनों की पार्किंग से फुल हो चुके थे। दस्ते ने संभलने का मौका ही नहींं दिया और चालान बनना शुरू हो गए। महेश किराणा वाले भाई साहब ने बार-बार समझाया कि भाई, सामने मेरी दुकान और मकान हैं, सामने गाड़ी खड़ी है आप चालान कैसे बना सकते हैं लेकिन फिर भी चालान बन गया। डिप्टी साहब ने कहा कि पार्किंग यहां नहीं होगी, कहीं और करो। जाते-जाते कुछ जानकार पुलिसवाले कह गए कि क्या करें? आपके आगे वाली गाड़ी का चालान बनाया था, आपका नहीं बनाते तो जनता को क्या जवाब देते? इधर, कुछ लोगों ने यह कहते हुए विरोध किया यहां लंबे समय से पार्किंग हो रही है। पुलिस को अभियान चला कर पहले हिदायत देनी चाहिए थी। इस पर डिप्टी नेतृपालसिंह ने कहा कि आज तो केवल ट्रेलर है, अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने 24 न्यूज अपडेट से बातचीत में कहा कि अभियान निरंतर जारी रहेगा। जिनके पास पार्किंग नहीं है वे घरों में पार्क करें। नियमानुसार तो सबके पास पार्किंग होनी ही चाहिए। ये शुरूआत है, आगे अभियान चलता रहेगा। बताया जा रहा है कि अब इस बारे में समाज और व्यवसाइयों की मीटिंग बुलाकर सर्व सम्मत हल निकाला जाएगा। जानकारों का कहना है कि यह कवायाद शक्तिनगर में कट को खोलने के लिए हो रही है। चुनाव निपटने का इंतजार किया जा रहा था क्योंकि पहले कार्रवाई करते तो वोटिंग पर असर हो जाता। इस टाइमिंग को लेकर भी सवाल उठाए जा रहे है। शहर की नेतानगरी और पुलिस को कई सालों से पता है कि यहां पर नाला उपर होने पर भी पार्किंग होती थी व नाले का लेवल जमीन के बराबर कर देने पर भी पार्किंग होती है। मगर राजनीतिक दबाव के चलते पुलिस ने कभी ठोस कार्रवाई नहीं की। पहले कार्रवाई कर देते तो आज पार्किंग करने वाले लोग खुद ब खुद डिसिप्लेन में आ जाते। अब चुनाव निपट गया है तो राजनीतिक हानि की कोई संभावना नहीं है। ऐसे में मौका देख कर कार्रवाई शुरू की गई है। इस मामले में तीसरा पक्ष जनता का है जो इस कार्रवाई से खुश है। इतना खुला खुला शक्तिनगर तो कइयों ने अपने जीवन में पहली बार देखा है। शक्निगर में अब सभी व्यवसाइयों को पार्किंग के लिए विशेष इंतजाम करने होंगे क्योंकि यहां पर आने वाले समय में पार्किंग की भारी समस्या आने वाली है।
शक्तिनगर में धड़ाधड़ चालान, डिवाइडर ऑल क्लियर, डिप्टी बोले-ये डिवाडर है पार्किंग नहीं है तो घरों में करो

Advertisements
