24 न्यूज अपडेट, डूंगरपुर। ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत डूंगरपुर पुलिस ने एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर ठगी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। एसपी मोनिका सेन के निर्देशन में साइबर ठगों के खिलाफ “ऑपरेशन साइबर शील्ड“ चला रखा है। साइबर थाना पुलिस ने 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया जो एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर ठग रहे थे।एक बाल अपचारी को भी डिटेन किया गया है। पुलिस ने आरोपियों से 10 मोबाइल फोन, कई सिम कार्ड, एक लैपटॉप और डोंगल जब्त किया है. आरोपियों के खिलाफ देश के अलग-अलग राज्यों में 16 मुकदमे दर्ज हैं।
साइबर थाना इंचार्ज गिरधारी लाल ने बताया कि साइबर थाने में 17 जनवरी को शिकायत आई कि इंदौड़ा गांव के पासयुवक एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर लोगों को लड़कियां उपलब्ध कराने का झांसा देकर ठगी कर रहे हैं। पुलिस ने दबिश देकर चार युवकों को पकड़ा। चारों के मोबाइल की जांच की तो पता चला कि सभी युवक देश भर में लोगों को अश्लील फोटो भेज रहे थे व ठगी करते हुए अलग-अलग खातों में राशि ऐंठते थे। पुलिस ने इंदौड़ा निवासी जितेंद्र पाटीदार, विकेश पाटीदार, देवेंद्र पाटीदार और दिनेश पाटीदार को गिरफ्तार किया। एक बाल अपचारी को भी डिटेन किया गया।
लड़कियां उपलब्ध कराने का झांसा देकर ठगते 4 आरोपियों को पकड़ा

Advertisements
