Site icon 24 News Update

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ निंबाहेड़ा का द्वितीय एवं तृतीय सोपान कैंप का आज समापन हुआ

Advertisements

कविता पारख

24 न्यूज़ अपडेट निम्बाहेडा। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ निंबाहेड़ा का द्वितीय सोपान तृतीय सोपान का 5 दिवसीय शिविर अशोक वाटिका निंबाहेड़ा में आज समापन हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय विकास एवं प्रबंध समिति की सदस्या विप्रफाउंडेशन की जिला अध्यक्ष एवं मानव सुरक्षा की प्रदेश समिति सचिव रेखा रानी तिवारी रही कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि पार्षद एवं विद्यालय विकास समिति सदस्य नरेश आमेटा रहै विशिष्ट अतिथि समाजसेवी शशिकला जैन एवं हैंडीक्राफ्ट विशेषज्ञ सरोजरजक ओज रही कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की ओजस्वीवक्ता छात्र छात्राओं की गुणात्मक शिक्षा शैक्षिक एवं सहशैक्षिक गतिविधियों पर अधिक ध्यान देने वाली प्रधानाचार्य ललिता गाजरे मैडम रही 12 प्रशिक्षित प्रशिक्षको द्वारा ट्रेनिंग दी गई जिसमें सुरेश कुमार टांक राजेश आजना घनश्याम मीणा उदयलाल जटीया रामेश्वरदत्त शर्मा भंवरलाल मेघवाल सुनीता रावत सुनीता जैन सुनीता मीणा विमला बिरजानिया आदि के द्वारा जानकारी दी गई शिविर में ब्लॉक निंबाहेड़ा के 14 से अधिक विद्यालयों के 126 स्काटर एवं 142 गाइडर ने भाग लिया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रेखारानी तिवारी द्वारा बच्चों को देशभक्ति समाज सेवा व आत्मसम्मान की रक्षा के गुरु सिखाएं विशिष्ट अतिथि शशिकला जैन ने रोजगार से संबंधित ब्यूटी पार्लर स्वावलंबी बनना पेड़ पौधों की सार संभल पर अपना उद्बोधन दिया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता ललिता गाजरे मैडम द्वारा बच्चों को छात्र जीवन में अनुशासन एवं माता-पिता बड़ों का आदर सत्कार के बारे में अपना प्रभावी ओजस्वी उद्बोधन दिया गया कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि नरेश जी आमेटा द्वारा छात्रों को विद्यालय में गुणात्मक शिक्षा पर अधिक बल देने पर जोर दिया गया शिवर जिला शिक्षा अधिकारी एवं सहायक जिला कमिश्नर स्काउटर गाइडर स्थानीयसंघ निंबाहेड़ा अरविंद कुमार मुंद्रडा के निर्देशन में संपन्न हुआ प्रतिवेदन व संचालन सचिव सुनील कुमार डूंगरवाल द्वारा किया गया अंत में आभार प्रदर्शनसह सचिव सुनीता मीणा द्वारा किया गया मनचासीन अधिकारियों द्वारा सभी स्काउट गाइड को पेन ऊपहार स्वरूप भेट में दिए गए साथ ही सभी छात्र छात्राओं को अल्पाहार कराया गया वह अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई।

Exit mobile version