Site icon 24 News Update

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड संघ निंबाहेड़ा का वार्षिक अधिवेशन संपन्न

Advertisements

निम्बाहेड़ा। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड संघ निम्बाहेड़ा का सत्र 2024-25 का वार्षिक अधिवेशन राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय निम्बाहेड़ा में पूर्व विधायक अशोक नवलखा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। अतिविशिष्ट अतिथि भाजपा नगर अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी रहे, विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा नगर महामंत्री देवकरण समदानी, भाजयुमो नगर अध्यक्ष ,महांमत्री ,पूर्व पार्षद मंचासीन रहे। अध्यक्षता सहायक प्रभारी जिला कमिश्नर अरविंद कुमार मूंदड़ा द्वारा की गई।
शुभारम्भ अतिथियों द्वारा सरस्वती एवं लार्डबेडेन पावेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित के साथ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नवलखा द्वारा विद्यालय में प्रभावी स्काउटिंग गाइडिंग की अनिवार्यता एवं गुणात्मक शिक्षा पर बल दिया गया। अतिविशिष्ट अतिथि चतुर्वेदी द्वारा स्काउटिंग गाइडिंग विद्यालय में छात्रों को अनुशासित एवं चरित्र निर्माण की शिक्षा प्रदान करता है, इस पर जोर दिया गया।
निम्बाहेड़ा में स्काउटिंग गाइडिंग प्रवृत्ति के संचालन हेतु स्थाई भवन की आवश्यकता महसूस होने पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर दो के पुराने भवन को स्काउटिंग गाइडिंग के कार्यालय संचालन हेतु आवंटित किया गया। सचिवीय प्रतिवेदन एवं वर्ष भर की कार्य की रूपरेखा सचिव सुनील कुमार डूंगरवाल द्वारा प्रस्तुत की गई। गत वर्ष का लेखा प्रस्तुत किया गया, सहायक जिला स्काउट प्रभारी रविंद्र सिंह सिसोदिया, मधु ढाबरिया आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Exit mobile version