Site icon 24 News Update

85 स्काउट-गाइड, रोवर-रेंजर, सेवा रोवर व पदाधिकारी सम्मानित, सी स्काउटिंग व एयर स्काउटिंग यूनिट जल्द उदयपुर में

Advertisements

24 News Update उदयपुर। हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड राजस्थान राज्य के उदयपुर जिला मुख्यालय की ओर से शनिवार को ट्रांसपोर्ट नगर स्थित ‘दी उदयपुर ट्रांसपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन’ के सभागार में जिला स्तरीय सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर विशेष सेवाएं देने और उल्लेखनीय उपलब्धि प्राप्त करने वाले 85 स्काउट-गाइड, रोवर-रेंजर, सेवा रोवर, ट्रेनिंग काउंसलर एवं जिला कार्यकारिणी पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र, स्मृति चिह्न और ऊपरना भेंट कर सम्मानित किया गया। समारोह का शुभारंभ स्काउट प्रार्थना के साथ हुआ। इसके पश्चात सभी अतिथियों का स्कॉर्प पहनाकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड राजस्थान के राज्य सचिव श्री नरेंद्र औदिच्य थे, जबकि अध्यक्षता संभाग सचिव श्री मदनलाल वर्मा ने की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उदयपुर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं स्काउट जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह राणावत, महामंत्री मनोहर सिंह राठौड़, सह सचिव मनप्रीत सिंह खेरा, उपाध्यक्ष हेमराज डांगी, राजदेव टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज एवं प्रेरणा संस्थान के निदेशक गिरीश भारती, हिंदुस्तान स्काउट के संभाग आयुक्त गोपाल मेहता मेनारिया, जिला ऑर्गेनाइज़र शांता वैष्णव (उदयपुर), गजेंद्र वैष्णव (डूंगरपुर), दिशा डिग्री कॉलेज डूंगरपुर की प्राचार्य डॉ. प्रियंका चौबीसा, विनायक महाविद्यालय खेरवाड़ा की डॉ. प्रियंका कलाल, डॉ. हिमांशु खराड़ी (अभिनंदन विद्यालय), प्राचार्य योगेश कलाल (नागफणी डिग्री कॉलेज) और प्रधानाध्यापक हेमू गमेती (राजकीय प्राथमिक विद्यालय जेलानी) सहित कई गणमान्यजन उपस्थित रहे।
संभाग आयुक्त गोपाल मेहता मेनारिया ने स्वागत उद्बोधन देते हुए स्काउटिंग के मूल उद्देश्य एवं समाज में इसकी प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि स्काउटिंग युवाओं में स्वावलंबन, नेतृत्व और सेवा-भावना विकसित करती है और यह न केवल उनके कैरियर निर्माण, बल्कि जीवन मूल्यों के लिए भी सहायक है। मुख्य अतिथि श्री नरेंद्र औदिच्य ने अपने उद्बोधन में घोषणा की कि बहुत जल्द उदयपुर में सी स्काउटिंग एवं एयर स्काउटिंग यूनिट प्रारंभ की जाएंगी, जिससे युवाओं को स्काउटिंग के और अधिक आयामों से जोड़ने का अवसर मिलेगा। उन्होंने स्काउटिंग को राष्ट्र निर्माण में सहभागी बताते हुए कहा कि यह नई पीढ़ी को अनुशासन और दायित्वबोध सिखाती है। कार्यक्रम अध्यक्ष श्री मदनलाल वर्मा ने कहा कि स्कूली और महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं को स्काउटिंग से जुड़ना चाहिए, जिससे उनमें नेतृत्व क्षमता का विकास हो और वे समाज के लिए उपयोगी बनें।
विशिष्ट अतिथि डॉ. प्रियंका चौबीसा ने कहा कि स्काउटिंग आज के दौर में अत्यधिक प्रासंगिक है, विशेष रूप से जब बच्चे मोबाइल और वर्चुअल दुनिया में खोए रहते हैं। स्काउटिंग उन्हें सामाजिक सहभागिता, देश सेवा, आपसी सहयोग और वास्तविक जीवन मूल्यों की ओर ले जाती है।
समारोह में हाल ही में राजकोट (गुजरात) में आयोजित 25वें राष्ट्र कथा शिविर में उदयपुर जिला स्काउट दल का प्रतिनिधित्व करने वाले संभाग आयुक्त गोपाल मेहता मेनारिया, जिला संयुक्त सचिव ईश्वरी रेगर सहित जिला स्तर पर उल्लेखनीय सेवाएं देने वाले अध्यापक देवेंद्र औदिच्य, रमा जैन और तुलसी चड़ात को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सहायक संघ राज्य संगठन आयुक्त प्रदीप मेघवाल ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन एवं आभार जिला ऑर्गेनाइज़र शांता वैष्णव द्वारा किया गया।
समारोह के अंत में झालावाड़ में विद्यालय भवन गिरने की घटना में जान गंवाने वाले बच्चों की याद में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके पश्चात राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Exit mobile version